अलौली : प्रखंड के बथनाहा गढ़बन्नी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गढबन्नी लोहा पुल को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सहनी के आश्वासन पर जाम समाप्त किया गया. ग्रामीणों ने उक्त समस्या को लेकर सीओ चौधरी वसंत कुमार सिंह को लिखित आवेदन दे कर ग्रामीण सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी.
तुलामंद यादव, केवल यादव, पंकज कुमार, कचेश्वर यादव बंटी कुमार नीतीश कुमार बाबू लाल यादव आदि ने बताया कि बथनाहा पुल से गढ़वनी गांव के अंतिम किनारे तक सड़क पर लोगों ने गोबर, जलावन कटरा दुकान आदि रख कर अतिक्रमण कर रखा है.
शिकायत करने पर अतिक्रमणकारी मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. इस कारण गांव में तनाव का माहौल बन गया है. कभी भी कुछ हो सकता है.
वहीं रौन पंचायत के बथनाह गांव में भूषण साह के घर से भगलू साह के घर तक, पशुपति कुमार के घर से मुसहरू के घर तक, लालो यादव के घर से राजेन्द्र यादव के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण में गुणवत्ता की जांच की मांग की गयी. सीओ चौधरी वसंत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन इसके लिए सक्षम है. यदि कोई सड़क का अतिक्रमण करता है, तो पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करे.