डीएम साहब! जरा इधर भी ध्यान दीजिये ना ग्रामीणों की शिकायत पर कुंडली मार कर बैठा है शिक्षा विभाग, कई बार दिया आवेदन हर बार जांच के नाम मामला हो जा रहा मैनेज, नहीं हो रही कार्रवाई मामला प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला में व्याप्त कुव्यवस्था का 12 बजे लेट नहीं और दो बजे भेंट नहीं की तर्ज पर चल रहा विद्यालयपठन-पाठन व्यवस्था ध्वस्त, सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी का खेल जारी राशि निकासी के बाद भी चार वर्षों से अर्द्धनिर्मित है विद्यालय का भवन विद्यालय की व्यवस्था में सुधार के लिए ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम —————प्रतिनिधि, महेशखूंटअब तो थक गये हैं शिकायत करते-करते, लेकिन कुछ नहीं होता है. जांच के नाम पर मैनेज का खेल कर अधिकारी सो जाते हैं. अब तो डीएम साहब से उम्मीद है कि वही कुछ करेंगे. यह कहना है बिचली टोला महेशखूंट निवासी 63 वर्षीय उपेन्द्र यादव का. उनके साथ-साथ सैकड़ों ग्रामीण इस बात से परेशान हैं कि आखिर वर्षों से की जा रही शिकायत के बाद भी कुछ हो क्यों नहीं रहा है. ग्रामीणों की व्यथा शिक्षा विभाग की कार्यशैली का सच बयां करने के लिए काफी है. इधर, प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला महेशखूंट में कुव्यवस्था का आलम बरकरार है. प्रधान शिक्षक को हटाया जाये विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था के लिए ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधान शिक्षक विजय कुमार सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए हटाने की मांग तेज कर दी है. बीते दिनों सैकड़ों ग्रामीणों ने बैठक कर प्रभारी प्रधानाध्यापक को हटाने के लिए प्रस्ताव पारित कर विभाग में फरियाद लगायी है. पर, पूर्व की तरह शिकायत फाइलों में दबा पड़ा है. लिहाजा विद्यालय में पढ़ने वाले करीब 150 बच्चों के सुंदर भविष्य का सपना दम तोड़ता नजर आ रहा है. इधर, प्रभारी प्रधान शिक्षक विजय कुमार सिंह ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है. डीएम से ग्रामीणों की बंधी उम्मीद विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष नीलम देवी, पंचायत समिति सदस्य विनय सिंह सहित ग्रामीण कौशल कुमार, निरंजन कुमार, रंजीत कुमार, बबलू कुमार, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, अरुण कुमार, विपिन कुमार, दशय चौरसिया, बासुदेव बिहारी, सदानंद पासवान, जितेन्द्र चौरसिया, राजेन्द्र साह आदि ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन में धांधली, सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी, भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से अविलंब कदम उठाने का अनुरोध किया है. अभी छुट्टी में हैं. लौट कर आते हैं तो विद्यालय की जांच कर उचित कदम उठाये जायेंगे. दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. डॉ ब्रज किशोर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी ————-मध्याह्न भोजन से लेकर सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी की जा रही है. शिकायत बाद जांच के नाम पर मैनेज का खेल कर अधिकारी सो जाते हैं. ऐसे में बच्चों का भविष्य बचाने के लिए ग्रामीणों ने बिगुल फूंक दिया है. नीलम देवी, अध्यक्ष, विद्यालय शिक्षा समिति
BREAKING NEWS
डीएम साहब! जरा इधर भी ध्यान दीजिये ना
डीएम साहब! जरा इधर भी ध्यान दीजिये ना ग्रामीणों की शिकायत पर कुंडली मार कर बैठा है शिक्षा विभाग, कई बार दिया आवेदन हर बार जांच के नाम मामला हो जा रहा मैनेज, नहीं हो रही कार्रवाई मामला प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला में व्याप्त कुव्यवस्था का 12 बजे लेट नहीं और दो बजे भेंट नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement