परबत्ता : प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत अंतर्गत राजपूत टोला के निकट बुधवार को हुई एक ट्रैक्टर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. शिरोमणि टोला नयागांव निवासी किशोरी सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रंजन सिंह ट्रैक्टर लेकर जा रहा था.
राजपूत टोला के निकट नयागांव मड़ैया सड़क पर चढ़ने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसके नीचे ही दब कर रंजन की मौत हो गयी. वहीं 55 वर्षीय संजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें बेगूसराय ले जाया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि रंजन सिंह खड़ी चढ़ाई वाली सड़क पर ट्रैक्टर चढ़ा रहे थे कि अचानक सामने से दूसरा ट्रैक्टर आ गया. इस क्रम में अचानक ब्रेक लगाने के कारण ट्रैक्टर पलट गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये खगड़िया भेज दिया.