24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की जमीन से हटाया ऑटो स्टैंड

खगड़िया : आखिरकार आइओडब्लू कार्यालय के समीप रेलवे की जमीन पर संचालित अवैध ऑटो स्टैंड को हटा ही दिया गया. प्रभात खबर द्वारा लगातार खबर छपने के बाद मंगलवार को रेल प्रशासन की नींद खुली. इसके बाद रेलवे की जमीन से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के लिए अभियान चलाया गया. सबसे पहले आइओडब्लू कार्यालय के समीप […]

खगड़िया : आखिरकार आइओडब्लू कार्यालय के समीप रेलवे की जमीन पर संचालित अवैध ऑटो स्टैंड को हटा ही दिया गया. प्रभात खबर द्वारा लगातार खबर छपने के बाद मंगलवार को रेल प्रशासन की नींद खुली. इसके बाद रेलवे की जमीन से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के लिए अभियान चलाया गया.

सबसे पहले आइओडब्लू कार्यालय के समीप रेलवे की जमीन पर संचालित ऑटो स्टैंड व दुकानों को हटाया गया. इस अभियान का नेतृत्व आइओडब्लू कर रहे थे. इसके बाद सन्हौली रेलवे ढाला पर पटरी पर सजी दुकानों सहित अन्य अतिक्रमणकारियों हटाया गया. बता दें कि रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण के कारण हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी.

खासकर सन्हौली ढाला के समीप की स्थिति काफी खतरनाक हो गयी थी. पटरी पर सजी दुकानें आदि हादसे को निमंत्रण दे रहे थे. इधर, अतिक्रमण हटाये जाने के बाद रेलवे की खाली जमीन कब तक मुक्त रहती है, यह तो आने वाला समय बतायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें