सीएम का संबोधन सुनने का किया आग्रह
कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री
खगड़िया: सांसद दिनेश चंद्र यादव व विधायक पूनम देवी यादव आगामी 16 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चला रहे हैं. बुधवार को सांसद ने सदर प्रखंड के सबलपुर, रसौंक, माड़र दक्षिणी, माड़र उत्तरी, अमनी, सैदपुर, मानसी, गौड़ा शक्ति आदि गांव का दौरा कर लोगोंको मुख्यमंत्री के आगमन कीजानकारी दी.
उनका संबोधन सुनने का आग्रह किया. उनके साथ चल रहे जदयू नेता अशोक सिंह ने लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री यहां कई योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं. जिप उपाध्यक्ष सुनील कुमार, जदयू प्रदेश महासचिव सोने लाल मेहता, नगर उपसभापति राज कुमार फोगला, जदयू के जिला महासचिव दिनकर कुमार, नगर अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ नसीम, रवि कुमार गुड्डू, मो साहेबउद्दीन, जिप सदस्य अनिल सिंह, अजीत सरकार, श्रवण मंडल, अजय मंडल, मुकेश सिंह आदि सांसद के साथ थे.
कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश
इधर, विधायक पूनम देवी यादव ने जन जागरण अभियान चलाने के बाद सीएम श्री कुमार के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया व कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिये. उनके साथ जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव भी थीं. दोनों ने परबत्ता विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए लोगों से आग्रह किया. लोगों को कार्यक्रम स्थल तक आने के लिए प्रत्येक प्रखंड में 20-20 वाहन की व्यवस्था की जा रही है. मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष साधना देवी, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष नीलम वर्मा, जदयू महासचिव पंकज पटेल, दीपक सिन्हा, संजय सिंह आदि मौजूद थे.