29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे को एक करोड़ का नुकसान

रेलवे को एक करोड़ का नुकसान ट्रेन व बाइक की टक्कर में बच्चे की मौत बाद सात घंटे तक जाम रहा था रेल परिचालनकटिहार-बरौनी-सहरसा रेलखंड की कई ट्रेनें रद होने सहित अन्य कारणों रेलवे का लगा चूना मंगलवार को दुर्घटना बाद शव को ट्रैक पर रख कर लोगों ने किया था हंगामा मशक्कत के बाद […]

रेलवे को एक करोड़ का नुकसान ट्रेन व बाइक की टक्कर में बच्चे की मौत बाद सात घंटे तक जाम रहा था रेल परिचालनकटिहार-बरौनी-सहरसा रेलखंड की कई ट्रेनें रद होने सहित अन्य कारणों रेलवे का लगा चूना मंगलवार को दुर्घटना बाद शव को ट्रैक पर रख कर लोगों ने किया था हंगामा मशक्कत के बाद शाम चार बजे बहाल हुआ सात घंटे से ठप रेल परिचालन जिला प्रशासन ने आपदा कोष से मृतक के परिजन को दिया चार लाख का चेकमंगलवार को घंटाें रेल परिचालन बाधित रहने से रेलवे को करीब एक करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है. पूरे मामले की जांच के बाद रेलवे की कोई गलती सामने नहीं आयी है. बाइक सवार ने बंद ढाला को जबरदस्ती पार करने की कोशिश की, जिसके कारण हादसा हुआ. – एके रजक, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर प्रतिनिधि, खगड़ियाट्रेन व बाइक की टक्कर में बच्चे की मौत के बाद मंगलवार की सुबह से सात घंटे तक रेल परिचालन ठप रह था. इससे रेलवे को करीब एक करोड़ के नुकसान का अनुमान है. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के सीपीआरओ एके रजक ने कहा कि घटना के बाद कटिहार-बरौनी रेलखंड पर गाड़ियों के परिचालन पर बुरा असर पड़ा. सात घंटे तक रेलवे ट्रैक जाम रहने के कारण कई ट्रेन को रद करना पड़ा. इसके साथ ही कई ट्रेन की दूरी घटा दी गयी. लंबी दूरी की दर्जनों ट्रेनें छह से आठ घंटे देरी से चली. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई यात्री बीच रास्ते में ही यात्रा छोड़कर वापस घर लौट गये. रेलवे की जांच में बाइक सवार दोषी ट्रेन व बाइक सवार की टक्कर मामले की जांच में रेलवे को क्लीन चिट दे दी गयी है. पूरी घटना के लिए बाइक सवार को दोषी बताया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ श्री रजक ने बताया कि रेलवे की जांच में यह बात सामने आयी है कि घटना के वक्त बंद ढाला को जबरदस्ती पार करने के कारण हादसा हुआ. इसमें बाइक सवार की सरासर गलती है. —————–क्या है पूरी घटना मंगलवार को खगड़िया-मानसी के बीच ट्रेन व बाइक की टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गयी थी. इसके साथ ही पति-पत्नी सहित एक बच्ची घायल हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने शव को रेलवे ट्रैक पर रख कर सात घंटे रेल यातायात ठप कर दिया था. बाद में पहुुंचे डीएम, एसपी, डीआरएम ने पूरे मामले की जांच सहित कई कदम उठाये. जिला प्रशासन ने मृतक के परिजन को चार लाख सहायता राशि का चेक प्रदान किया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. शाम चार बजे रेल यातायात बहाल हो पाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें