खगड़िया : गोपाष्टमी मेला परिसर में केसरी नंदन व्यामशाला द्वारा आयोजित पांच दिवसीय दंगल के तीसरे दिन सोमवार को बिहार की पहलवान बबीता ने झारखंड की पूजा पहलवान को चित कर दिया. दोनों की फ्री स्टाइल कुश्ती देख दर्शकों की तालियों से अखाड़ा गूंज उठा. हरियाणा की पूनम पहलवान अपनी जोड़ी पहलवान को ललकारती रहीं,
जबकि खुटहा के दिलखुश पहलवान ने धनखेता के रंजीत पहलवान को धोबिया पाट के साथ चित कर दिया. रोहियार के बलबीर पहलवान ने भागलपुर के विभीषण पहलवान को पछाड़ा. उसरी के रोशन पहलवान को वृंदा वन के कार्तिक पहलवान ने चित कर जीत अपने नाम कर की. इस तरह हरियाणा की पहलवान पूजा ने गोरखपुर की रिंकी पहलवान को चित कर दिया. कुल 20 जोड़ी महिला व पुरुष पहलवानों ने पैंतरे दिखाये.
सभी विजयी एवं पराजित पहलवानों को व्यामशाला की ओर से पुरस्कृत किया गया. मौके पर व्यामशाला के अध्यक्ष सोनू कुमार यादव, दंगल कमेटी के भारत भूषण देव के अलावा बबलू परमार, प्रकाश राम, मुसहरू सिंह, कृष्ण मोहन उर्फ मुन्ना सिंह, रंजीत कुमार सिंह सहित हजारों दर्शक उपस्थित थे. बच्चे भी नहीं थे कम दंगल के दौरान उपस्थित भीड़ में कुछ बच्चों ने भी जोर-आजमाइश की, जिसका कुश्ती प्रेमियों ने भरपूर आनंद उठाया.