।। प्रवीण कुमार अटल ।।
खगड़िया : इंदिरा आवास की राशि का उठाव करने में अव्वल 11 हजार लाभर्थियों ने अभी तक अपना गृह निर्माण कार्य प्ररंभ नहीं किया है. लेकिन अब जिला प्रशासन द्वारा इंदिरा आवास योजना की राशि लेने के महीनों बाद भी घर नहीं बनाने वाले लाभुकों की खोज खबर ली जा रही है.
जिले के सातों प्रखंडों में घर नहीं बनाने वाले लाभुकों पर घर बनाने अथवा योजना की राशि वापस करने के का दबाव बीडीओ के द्वारा बनाया जा रहा है. सभी प्रखंडों में ऐसे 11 हजार से अधिक लाभुकों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू की गयी है. सभी प्रखंडों में लगभग 9 हजार लाभुकों को घर बनाने के लिए सफेद नोटिस जारी किया गया है. जबकि दो हजार लाभुकों को लाल नोटिस जारी कर बीडीओ ने इंदिरा आवास योजना की राशि वापस करने अथवा 30 दिनों के अंदर आवास का निर्माण आरंभ करने को कहा गया है.
* सौ से अधिक पर केस दर्ज
प्रखंड द्वारा सफेद व लाल नोटिस जारी होने के बाद भी घर नहीं बनाने वाले 127 लाभुकों के विरूद्ध राशि वसूली की कार्रवाई आरंभ की गयी है. सभी बीडीओ के द्वारा अब तक 127 लाभुकों के विरूद्ध सर्टिफिकेट केस दायर किया गया है.
इधर जिला निलाम पत्र शाखा के द्वारा आरोपी लाभुकों के विरूद्ध पीडीआर की धारा 17 के तहत नोटिस जारी कर योजना की राशि जमा करने को कहा गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार पूर्व में कुछ लाभुकों के विरूद्ध वारंट भी जारी किये गये हैं.
* प्रखंडों की स्थिति
गोगरी प्रखंड में घर नहीं बनाने वाले सर्वाधिक 2650 लाभुकों को सफेद नोटिस तथा 845 को लाल नोटिस, सदर प्रखंड में 2244 को सफेद नोटिस तथा 565 को लाल नोटिस जारी किया गया है. वहीं अलौली प्रखंड के 2015 लाभुकों को सफेद तथा 565 को लाल नोटिस, मानसी में 1235 को सफेद तथा 293 को लाल नोटिस, बेलदौर में 535 को सफेद व 140 को लाल, परबत्ता में 192 को सफेद व 93 को लाल जबकि चौथम प्रखंड में सबसे कम 50 को सफेद व 20 को लाल नोटिस जारी किया गया है.
* विभागीय नियम के तहत घर नहीं बनाने वालों को पहले सफेद व लाल नोटिस जारी किया जाता है. इसके बाद भी घर नहीं बनाने वालों के विरूद्ध सर्टिफिकेट केस दायर किया जाता है.
सुरेश चौधरी, डीडीसी
* जिले के 11 हजार लाभार्थियों ने अब तक नहीं शुरू किया है निर्माण
* 9 हजार लाभुकों को घर बनाने के लिए जारी किया गया सफेद नोटिस
* इंदिरा आवास की राशि वापस करने या घर बनाने का दिया निर्देश