बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के आदर्श इंटर विद्यालय पिरनगरा में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में युवाओं के क्षमतावर्धन व कौशल विकास को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गयी.
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रधानाध्यापक शिव कुमार यादव एवं शिक्षक ब्रजेश कुमार ने किया. एनवाइसी के प्रखंड समन्यवक रंभा कुमारी एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में युवा नेतृत्व एवं उसके सामुदायिक विकास विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी. शिविर में प्रखंड के लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
प्रशिक्षण में केंद्र के लिपिक बौए लाल यादव, प्रधानाध्यापक शिव कुमार यादव, नेहरू युवा केंद्र के एनवाइसी रंभा कुमारी, नीतीश कुमार, इंद्रदेव कुमार, बैजनाथ यादव, देवधर कुमार, भूषण दास, दीपक कुमार सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया. कौशल विकास के तहत शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के थाना चैक समीप दामोदर पासवान के आवास पर महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का भी प्रशिक्षण दिये जाने की जानकारी एनवाइसी रंभा कुमारी ने दी.