21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, मांगी सुख-समृद्धि

उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, मांगी सुख-समृद्धिव्रतियों ने मंगलवार को दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य गंगा व बूढ़ी गंडक के तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब प्रतिनिधि, खगड़ियाउगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व बुधवार को संपन्न हो गया. भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ व्रतियों ने तीन दिनों का निर्जला […]

उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, मांगी सुख-समृद्धिव्रतियों ने मंगलवार को दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य गंगा व बूढ़ी गंडक के तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब प्रतिनिधि, खगड़ियाउगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व बुधवार को संपन्न हो गया. भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ व्रतियों ने तीन दिनों का निर्जला व्रत का पारन किया. अहले सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा व बूढ़ी गंडक के घाटों पर उमड़ने लगी. छठ पर्व पर जिला मुख्यालय स्थित गंडक नदी के घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उदयगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान घाट सहित जिला मुख्यालय के चौक चौराहे पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. यातायात व्यवस्था संभालने के लिए घाटों के आस पास भी पुलिस बल को लगाया गया था. किसी आपदा से निबटने के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया था, जो नदी में गश्त कर रहे थे. श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के दौरान पानी में खड़े होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य समर्पित कर परिवार की सुख शांति की कामना की. गाजे-बाजे के साथ पहुंच रहे थे भक्तछठ पर्व के दौरान कई व्रतधारी व श्रद्धालु ढोल-नगाड़े बजाते चल रहे थे. ऑटो, कार, जीप आदि अन्य वाहनों में बैठ कर व्रतधारी व श्रद्धालु दूर-दूर से घाटों पर पहुंचे. श्रद्धालु सूप (डाला) में छठ पूजा की सामग्री लेकर नदी के घाट तक पहुंचे. श्रद्धालु नंगे पैर घाट तक सिर पर पूजा की सामग्री लेकर पहुंच रहे थे. रंग बिरंगे कपड़ों में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. शाम को भीड़ में परेशानी न हो इसलिए घाटों पर नगर परिषद द्वारा रोशनी के प्रबंध किये गये थे. मंगलवार की शाम को भी डूबते सूर्य को पूरे विधि विधान से अर्घ्य दिया गया. छठ भक्ति गीतों से गूंजे घाट घाटों पर छठ से जुड़े भक्ति गीत की गूंज माहौल में भक्ति रस भर रही थी. घाटों पर श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए पंडाल लगाये गये थे. छठ गीत से माहौल भक्तिमय हो रहा था. सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंदघाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. गंडक नदी स्थित सीढ़ी घाट, अड्डा घाट, अघोरी स्थान, बबुआगंज घाट आदि पर बैरिकेडिंग की गयी थी और लोगों पर नजर रखने के लिए एसडीआरएफ को लगाया गया था. हर तरफ दिखा भक्ति का माहौल घाटों पर हर तरफ आस्था व भक्ति भावना से ओत-प्रोत महिलाएं, वृद्ध व बच्चे दिखाई दे रहे थे.श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि घाटों पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. बूढ़ी गंडक के घाट पर भक्तों ने और पूरे रीति रिवाज के साथ सूर्य को अर्घ्य दिया. चल रही थी ठंड हवा बुधवार की अहले सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे शहर के विभिन्न घाटों पर महिला बच्चे व पुरुष ठंड हवा से ठिठुरते नजर आये. सबसे ज्यादा परेशानी व्रतियों को हुई. सुबह सात बजे दिया गया अर्घ्य बुधवार को घने बादल व कुहासे के कारण सुबह के सात बजे व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस बीच सूर्य देवता के दर्शन के लिए छठ व्रतियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. इसके बावजूद घने कोहरा होने के कारण बिना सूर्य देवता के दर्शन किये ही श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया. श्रद्धालुओं ने किया घर में छठ शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या मंे छठ व्रतियों ने अपने आंगन, दरवाजे व छत के ऊपर ही टब में पानी भर कर छठ मैया की पूजा अराधना की. छठ व्रतियों ने बताया कि घाट की खराब स्थिति के कारण घर में छठ पर्व मनाने का निर्णय लिया. सूर्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ शहर के अड्डा घाट स्थित सूर्य मंदिर व थाना रोड स्थित छठ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए लगी रही. व्रतियों ने पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी. अहले सुबह से ही विभिन्न घाटों पर बच्चे मिक्की माउस व झूले पर घूम कर आनंद उठाते देखे गये. वहीं बच्चों ने रंग बिरंगे गुब्बारे व खिलौने खरीद कर अपने अभिभावक के साथ छठ पूजा का भरपुर आनंद उठाया. जमकर हुई आतिशबाजी विभिन्न घाटों पर बच्चों ने जम कर आतिशबाजी की. मारवाड़ी युवा मंच व नगर परिषद के द्वारा लगाये गये कैंप के माध्यम से ऐसे आतिशबाजी कर रहे बच्चों को माइक के जरिये उद्घोषणा कर रोका जा रहा था. हालांकि बच्चे मानने को तैयार नहीं थे. वाहनों को घाट से पहले रोका गयाछठ पर्व को लेकर शहर के मुख्य मार्ग के पहले ही दो पहिया व चार पहिया वाहन को रोक दिया गया. नगर थानाध्यक्ष महफूज आलम ने बताया कि वाहनों के कारण छठ व्रती व डाला लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ती है. इसके कारण वाहन को मुख्य सड़क पर ही रोक दिया गया.मानसी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में बुधवार को उदयांचल सूर्य को अर्ध दान के साथ ही भक्ति, निष्ठा, शुद्धता एवं श्रद्धा का प्रतीक चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ संम्पन्न हो गया. प्रखंड के चकहुसैनी, खुटिया, पश्चिमी ठाठा एवं पूर्वी ठाठा पंचायत के व्रतियों ने जहां गंडक के विभिन्न तटों पर इस व्रत का अनुष्ठान किया. वहीं अमनी, सैदपुर एवं बलहा के व्रतियों द्वारा बागमती के कछारों एवं विभिन्न तट तालाबों पर अर्ध दान किया गया. अहले सुबह से ही लोग गंगा तट की ओर जाने लगे थे. गंगा तट पर पहुंचकर सभी स्नान करने के बाद भगवान भास्कर के उदय की प्रतीक्षा के साथ गीत भी गा रही थीं. मानसी के मटिहानी घाट पर छठ पूजा समिति द्वारा भगवान भाष्कर का प्रतिमा भी बनाया गया था. जहां व्रतियों ने भी पूजा अर्चना की. प्रतिमा स्थल के पास बने पंडाल में दातून, चाय, शरबत एवं लस्सी की व्यवस्था की गयी थी. कमेटी के अध्यक्ष दीपक कुमार विधार्थी ने बताया की पूजा पंडाल में व्रती के सेवा के लिए सारी सुविधा की जाती हैं. इसके अलावे पंडाल में प्राथमिक उपचार का भी व्यवस्था किया जाता हैं. अर्ध दान के बाद कई लोगों ने अपने अपने बच्चे का मुंडन संस्कार भी किया. एनएच 31मटिहानी ढाला के समीप एसआइ ध्रुव कुमार दल बल के साथ मौजूद थे. इसके अलावा उप प्रमुख उपेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया टुनटुन सिंह आदि भी मौजूद थे. अलौली प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र में लोकआस्था का महापर्व शातिपूर्वक संपन्न हो गया. इस अवसर पर बहादुरपुर में दो दिवसीय नाटक का मंचन किया गया. चातर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ राकेश कुमार, प्रखंड मुख्यालय में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी, बहादुरपुर में नाटक का उद्घाटन प्रमुख देवी गंगा ने किया. गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार, जीएन बांध मुश्कीपुर कोठी में सामूहिक छठ पूजा समारोह का हुआ आयोजनकिया गया. उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया. छठ पर्व को लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम की गये थे. अनुमंडल के पसराहा, मड़ैया, महेशखूूंट, गोगरी, उसरी, जमालपुर, मीरगंज, गोरैया बथान सहित अन्य जगहों पर आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई. वहीं मुश्कीपुर कोठी में गोल्डन स्टार क्लब के द्वारा सामूहिक छठ पूजा समारोह का आयोजन किया गया. गोल्डन स्टार क्लब के सदस्यों के द्वारा सामूहिक छठ पूजा समारोह में उपस्थित छठ मैया के भक्तों के लिए सर्वश्रेष्ठ घाट निर्माण प्रतियोगिता, क्विज के साथ शु़द्ध पेय जल, नि:शुल्क प्राथमिक चिकित्सा के साथ अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया.बेलदौर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में आस्था का महापर्व छठ का समापन भगवान भास्कर को सुबह का अर्घ्य देकर हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित छठ घाट श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. उक्त घाट पर पंचायत समेत आसपास के छठव्रतियों ने निर्जला अनुष्ठान को आस्था के साथ पूरा किया. घाट को श्रद्धालुओं ने आकर्षक ढंग से सजाया था. घाट के चारों ओर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ एवं महाप्रसाद व रोशनी की जगमगाहट से मुख्यालय परिसर काफी आकर्षक बन गया. बच्चे आतिशबाजी मे मशगुल थे, तो अभिभावक घाट पर पूजा अर्चना कर महाप्रसाद को अगरबत्ती, दीपक एवं फुल अक्षत से सजाकर अनुष्ठान पूरा करने की तैयारी में जुटे थे. श्रद्धालुओं ने महापर्व को आकर्षक बनाने के लिए समीप के खैल मेदान में भगवान भास्कर की प्रतिमा एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया था. दूसरी ओर तेलिहार के शिवनगर गांव में छठ पर्व के मौके पर दो दिवसीय नाटक का आयोजन किया गया. उद्घाटन विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने किया. उद्घाटन के मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, भुपेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह, उपसरपंच कुलदीप सिंह, अजय प्रभाकर, शिवलाल शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें