थ्रेसर से दब कर मजदूर की मौत
बेलदौर : थाना क्षेत्र के कैजरी पंचायत के महाजन बासा गवास में ट्रैक्टर में लगे थ्रेसर के पलट जाने से उस पर सवार मजदूर की मौत हो गयी. महाजन बासा गवास निवासी बौकु पासवान मंगलवार को धान थ्रेसर पर बैठ कर किसी किसान के यहां धान दौनी करने के लिए जा रहा था.
इसी क्रम में ट्रैक्टर में लगा थ्रेसर पलट गयी. थ्रेसर के नीचे दब कर मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मजदूर के परिजन एवं ट्रैक्टर संचालक के बीच समझौता हो जाने के कारण लाश को पोस्टमार्टम करवाये बगैर ही दाह संस्कार कर दिया गया.