खगड़िया : शहर में लगाये गये ज्यादातर एटीएम खराब पड़े हैं. एसबीआइ, पंजाब नेशनल बैंक सहित विभिन्न बैंक के ज्यादातर एटीएम खराब पड़े हैं. जिससे ग्राहकों पैसा निकालने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीओ परिसर स्थित एसबीआइ का लगा दोनों एटीएम में से एक तो बिल्कुल ही खराब पड़ा है.
तथा दूसरा एटीएम भी लिंक फेल रहने से न ही बराबर ही कार्य कर रहा है. वहीं कचहरी रोड में स्थित पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी खराब पड़ा हुआ है. लोग एटीएम तक पहुंचते हैं. फिर वहां से लौट जाते हैं. शहर के ज्यादातर एटीएम खराब रहने से लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम भटकने को मजबूर हैं. वहीं जहां का एटीएम थोड़ा बहुत काम कर रहा है.
वहां लोगों की लंबी भीड़ लगी हुई है. उल्लेखनीय है कि पर्व त्योहार होने के कारण लोगों की ज्यादा भीड़ एटीएम से रुपये निकालने के लिए लगी रहती है. इसके बावजूद भी एटीएम का दुरूस्त नहीं होना. लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
एटीएम से निकासी करने आये लोगों ने बताया कि पर्व त्योहार के दौरान एटीएम का खराब होना आम बात हो गयी है. साथ ही छुट्टी होने के कारण बैंक कर्मी भी एटीएम को दुरूस्त कराने में दिल चस्पी नहीं लेते हैं.