23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के बाद अपराधियों ने धपड़ी बाजार में की गोलीबारी

खड़गपुर : धपड़ी बाजार में पान दुकानदार शंकर सिंह की हत्या के बाद जहां दीपावली के दिन बुधवार को पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी भर दिन मामले को शांत करने में लगे रहे. वहीं प्रशासन के हटते ही बेखौफ अपराधियों ने पुन: शाम में गोलीबारी की. जिससे व्यवसायियों एवं आम लोगों में दहशत कायम हो गया […]

खड़गपुर : धपड़ी बाजार में पान दुकानदार शंकर सिंह की हत्या के बाद जहां दीपावली के दिन बुधवार को पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी भर दिन मामले को शांत करने में लगे रहे.

वहीं प्रशासन के हटते ही बेखौफ अपराधियों ने पुन: शाम में गोलीबारी की. जिससे व्यवसायियों एवं आम लोगों में दहशत कायम हो गया है. गोलीबारी होते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गयी और धराधर दुकानें बंद होने लगी. अपराधियों ने चेतावनी भी दी कि दुकानें बंद रखो नहीं तो अंजाम बुरा होगा. शामपुर ओपी क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हो गये हैं और अपराधियों का मनोबल इतना ऊंचा हो गया है कि वे खुले रूप से अब प्रशासन को चुनौती देने लगे हैं.

मंगलवार की रात धपड़ी बाजार में शंकर सिंह की हत्या के बाद उत्पन्न स्थिति को शांत करने में प्रशासन को लगभग 20 घंटे लग गये और इस दौरान खड़गपुर अनुमंडल एसडीओ, डीएसपी सहित एसएसबी के अधिकार ीव जवान मौजूद थे. काफी जद्दोजहद के बाद जब मामला शांत हुआ और शव को पास्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा गया तो लगभग 5 बजे 5-6 की संख्या में हथियार बंद अपराधी बाजार पहुंचे और गोलीबारी की.

चूंकि भर दिन बाजार बंद रहा और लोगों दीपावली की खरीदारी नहीं कर पाये थे. इसलिए बाजार खुलते ही लोग अपने खरीदारी में लगे थे. बुधवार को धपड़ी में हाट भी लगता है. जिसके कारण काफी भीड़ थी. किंतु अपराधियों ने जिस प्रकार गोलीबारी की उससे व्यवसायियों में दहशत व्याप्त हो गया है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही शामपुर ओपी पुलिस पुन: धपड़ी बाजार पहुंची तब तक अपराधी फरार हो गये. –

धपरी में पुलिस कैंप खोलने की मांग हवेली खड़गपुर : धपरी बाजार में व्यवसायी शंकर सिंह की हत्या के बाद दुकानदार एवं ग्रामीण काफी दहशत में हैं. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि धपरी बाजार में अवैध शराब के धंधे से भी अपराधियों का जमावड़ा लगता है. कई जगहों पर अवैध शराब बेचा जाता है.

शाम होते ही शराब की दुकानों पर हो-हल्ला एवं झगड़ा का सिलसिला प्रारंभ हो जाता है. जिससे बाजार करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. खासकर हाट के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. दुकानदारों ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से कहा कि बाजार में पुलिसिया गश्ती तेज किया जाय और पुलिस चौकी स्थापित कर पुलिस बल को तैनात किया जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें