29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह बाद शुरू होगी डुमरी पुल की मरम्मत

बेलदौर : कोसी की लाईफ लाईन बीपी मंडल सेतु के क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़ कर अगले सप्ताह से स्टे केबुल ब्रिज के तर्ज पर मरम्मती कार्य शुरू किया जायेगा. कार्यस्थल पर कैंप लगा कर कार्य एजेंसी द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी. कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि मरम्मती कार्य प्रारंभ करने को लेकर […]

बेलदौर : कोसी की लाईफ लाईन बीपी मंडल सेतु के क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़ कर अगले सप्ताह से स्टे केबुल ब्रिज के तर्ज पर मरम्मती कार्य शुरू किया जायेगा. कार्यस्थल पर कैंप लगा कर कार्य एजेंसी द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी. कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि मरम्मती कार्य प्रारंभ करने को लेकर कार्य एजेंसी पर दबाव बढ़ रहा है.

उन्होंने बताया कि कार्य एजेंसी के तकनीकी कर्मी भी लगातार डुमरी पुल का निरीक्षण कर रहे हैं. ताकि जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ कराया जा सके. किस तरह होगी मरम्मतीकार्यपालक अभियंता ने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त पाया संख्या 12 से 21 तक के 10 पाये को तोड़ कर हटा दिया गया है. इसके बाद टूटे हिस्से के दोनों छोड़ पर एक-एक पाया का निर्माण किया जायेगा. निर्मित दोनों पाये को राजधानी के चिड़ैयाटांड पुल मॉडल पर एक्सट्रा डोज स्टे केबुल ब्रिज से जोड़ दिया जाएगा.

जिसके बाद पुल पर पहले की तरह तरह भारी वाहनो का आवागमन हो सकेगा. पांच वर्ष से हो रही है लोगों को परेशानी बीते 29 अगस्त 2010 को पाया संख्या 19 एवं 20 के अचानक धंस जाने के कारण पुल के स्पेन के बीच एक्सपैंशन गेप बढ़ने लगा. संभावित खतरो को भांप जिला प्रशासन ने पुल पर आवागमन पर पूर्णत: रोक लगा दी थी.

बीते पांच वर्षो से उत्तरी बिहार के लोगों का सीधा संपर्क जिले समेत राजधानी से कट गया. बनाया गया था वैकल्पिक ब्रिजबीपी मंडल सेतु के टूटने के बाद लोगों को आवागमन सुविधा बहाल करने के लिए स्टील पाइल ब्रिज बनाया गया था. वह भी 23 जुलाई 2014 को कोसी की तेज धार में बह गया. जिसके बाद कोसी वासियो का आखिरी सहारा नदी पर नौका परिचालन ही रह गया. सरकार व विभाग के उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण डुमरी पुल मरम्मती कार्य पूरा होने तक शायद मांझी के सहारे ही जान जोखिम मे डाल कोसी नदी पार करना नियति बन गयी हो.

आवागमन संकटो के बीच जिंदगी काट रहे प्रखंड समेत कोसी वासियों को अब इंतजार है तो बस 50 करोड़ की लागत से डुमरी पुल के मरम्मती कार्य पूर्ण हो जाने की. कहते हैं प्रोजेक्ट मैनेजर एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट मैनेजर के के रंजन ने बताया कि मरम्मती कार्य प्रारंभ करने के लिए एजेंसी के कर्मी पूरी तरह मुस्तैद है.

नदी के जलस्तर मे थोड़ी और कमी होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. नवंबर माह के दूसरे सप्ताह तक जलस्तर में संभावित गिरावट आते ही बेल फाउंडेशन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. अगर तकनीकी स्तर से निर्धारित 49.3 मीटर गहरा बैल फाउंडेशन में कोई अड़चन नही आई तो अप्रैल माह के अंत तक दोनों पाया का निर्माण कर प्रथम चरण का मरम्मती कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें