खगड़िया: छठ पर्व को लेकर विभिन्न घाटों व सार्वजनिक रास्तों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को समय पर अपने प्रतिनियुक्त स्थलों पर पहुंचने का निर्देश जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दिया. मंगलवार को समाहरणालय सभागार में डीएम व एसपी दीपक वर्णवाल ने छठ पूजा को लेकर तैनात किये गये दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. डीएम व एसपी ने सभी थानाध्यक्षों व दंडाधिकारियों को अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने को कहा है, ताकि असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेरा जा सके.
डीएम ने छठ पूजा के दौरान घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ पर नियंत्रण रखने के साथ साथ गहरे पानी वाले घाटों पर बैरिकेडिंग करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने ऐसे घाटों पर गोताखोरों व नौका की भी व्यवस्था करने को कहा है. पूजा के दौरान गहरे पानी में व्रत करने वाली महिलाओं व पुरुष को नहीं जाने की सलाह दी. इसके लिए संकेत के रूप में लाल झंडे लगाने को भी कहा है. डीएम व एसपी ने शहरी क्षेत्र के लावारिस वस्तु व संदिग्ध व्यक्ति पर भी नजर रखने का निर्देश दिया है.
इस मौके पर सदर एसडीओ एसके अशोक, गोगरी एसडीओ जनार्दन प्रसाद, एसडीपीओ राजीव कुमार रंजन, वरीय उपसमाहर्ता सुशील कुमार, अनुज कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर उमाकांत प्रसाद सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजय कुमार, नगर थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद, चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष माधव कुमार, मानसी थानाध्यक्ष रामउदय तिवारी, गंगौर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी, महिला थानाध्यक्ष किरण कुमारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.