23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना शक्षिक के ही छात्र प्राप्त कर रहे हैं डग्रिी

बिना शिक्षक के ही छात्र प्राप्त कर रहे हैं डिग्रीप्रतिनिधि, लखीसरायसरकारी बीएनएम काॅलेज में राष्ट्रभाषा के शिक्षक के अभाव में भी यहां अध्यनरत छात्र छात्रा इंटर व स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय खंड की डिग्री की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. जिससे छात्र-छात्राओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है. बीएनएम काॅलेज बड़हिया जिले का प्रथम अंगीभूत […]

बिना शिक्षक के ही छात्र प्राप्त कर रहे हैं डिग्रीप्रतिनिधि, लखीसरायसरकारी बीएनएम काॅलेज में राष्ट्रभाषा के शिक्षक के अभाव में भी यहां अध्यनरत छात्र छात्रा इंटर व स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय खंड की डिग्री की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. जिससे छात्र-छात्राओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है. बीएनएम काॅलेज बड़हिया जिले का प्रथम अंगीभूत महाविद्यालय है, जहां एक हजार से अधिक छात्र-छात्रा अध्ययन कर रहे हैं फिर भी तीन वर्षों से काॅलेज में राष्ट्रभाषा के एक भी शिक्षक नहीं हैं. इस काॅलेज में स्थापना काल से तीन हिंदी शिक्षक थे, जो सेवानिवृत हो गये हैं. इसके बावजूद भी विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज में राष्ट्रभाषा शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गयी है. जिसके परिणाम स्वरूप बिना राष्ट्रभाषा पढ़े ही बच्चे इंटर व स्नातक की फाॅर्म भरकर डिग्री प्राप्त कर रहे हैं. काॅलेज के छात्र रूपेश कुमार, छात्रा उर्मिला कुमारी ने बताया कि उस काॅलेज का यह हाल है कि राष्ट्रभाषा जैसे विषय में शिक्षक नहीं हैं. जिससे यहां के छात्रों को निजी कोचिंग का सहारा लेना पड़ता है और वहां से पढ़ कर फार्म भर कर डिग्री प्राप्त करते हैं. सरकार जानबूझ कर कोचिंग को बढ़ावा दे रही है, और सरकारी महाविद्यालय का खस्ता हाल हो रहा है. कहा कि यहां के छात्रों के पास कोई विकल्प नहीं हैं. प्राइवेट महाविद्यालय व इंटर विद्यालय में नामांकन व रजिस्ट्रेशन में छात्र-छात्राओं से अधिक राशि की वसूली की जाती है. इसके बावजूद भी विद्यालय समय पर संचालित नहीं हो पाता है और संस्थापक घर से ही महाविद्यालय का संचालन करते हैं. क्या कहते हैं प्रभारी प्राचार्यप्रभारी प्राचार्य डाॅ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षकों का घोर अभाव है. इसके लिए दर्जनों बार विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर शिक्षकों की मांग की गयी, अश्वासन भी मिला परंतु आज तक अतिथि शिक्षक भी उपलब्ध नहीं कराया गया है.सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं को दी गयी भावभीनी विदाईप्रतिनिधि, लखीसरायमंगलवार को जिले के बड़हिया नगर पंचायत में अवस्थित इंटर स्तरीय कन्या उच्च विद्यालय बड़हिया में सेवानिवृत चार शिक्षिकाओं के सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें शकुंतला चौधरी, चंद्रकांतां देवी को अंग वस्त्र, शाल, डायरी देकर विदाई दी गयी. हालांकि दो शिक्षक विदाई के अवसर पर नहीं उपस्थित हुए. इस मौके पर डीओ त्रिलोकी सिंह ने कहा कि जिस तरह से जीवन मृत्यु सत्य है उसी तरह से नौकरी का योगदान व सेवानिवृत्ति भी सत्य है. यह आना जाना प्रकृति की तरह है. उन्होंने कहा कि इनका कार्यकाल बड़ा सराहनीय रहा. इनका अनुसरण अन्य शिक्षक करें जिससे बच्चों का भविष्य उज्जल हो सके. डीपीओ परशुराम सिंह ने शिक्षकों से आह्वान किया कि उनका अनुकरण कर विद्यालय व बच्चों के प्रति वफादार बनें जिससे पुराने वाले गुरु की प्रतिष्ठा लौट सके. डीपीओ नरेंद्र कुमार ने भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रामानंद सिंह ने की. इस मौके पर कई शिक्षक उपस्थित थे.प्रमंडल स्तरीय कला उत्सव 2015 के लिए प्लस टू हाइस्कूल अमरपुर की पांच छात्राओं का चयनमेदनीचौकी. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कला थीम पर आधारित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत मेदनीचौकी क्षेत्र के प्लस टू हाइस्कूल अमरपुर की पांच छात्राओं को प्रमंडलीय स्तर कला उत्सव 2015 के लिए चयनित किया गया है. छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहे संगीत शिक्षक नटराज ने बताया कि चयनित छात्राओं में कक्षा नौ की करिश्मा कुमारी, सीमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रवीना राज व नेहा कुमारी शामिल हैं. सहयोगी शिक्षकों में प्रो धनंजय कुमार व बबलू कुमार शामिल हैं. उधर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा की दसवीं कक्षा की विशाखा कुमारी, सुरुचि कुमारी व पिंकी कुमारी का चयन किया गया है जबकि उक्त तीनों छात्राओं ने प्रमंडल स्तरीय कला उत्सव में भाग नहीं लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें