21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में कारबाइन के उपयोग की आशंका

चुनाव में कारबाइन के उपयोग की आशंका पांच नवंबर को सहरसा, मधेपुरा सहित कोसी में होना है मतदान माड़र में बीएसएनएल उपकेंद्र के गार्ड के रूम में रखा था लोडेड कारबाइन चुनाव से पहले हथियार बरामदगी से टला खतरा, छानबीन में जुटी पुलिस पूर्व से संवेदनशील रहा है कोसी का इलाका, चुनाव में लहराये जाते […]

चुनाव में कारबाइन के उपयोग की आशंका पांच नवंबर को सहरसा, मधेपुरा सहित कोसी में होना है मतदान माड़र में बीएसएनएल उपकेंद्र के गार्ड के रूम में रखा था लोडेड कारबाइन चुनाव से पहले हथियार बरामदगी से टला खतरा, छानबीन में जुटी पुलिस पूर्व से संवेदनशील रहा है कोसी का इलाका, चुनाव में लहराये जाते हैं हथियार कालीचरण को दबोचने के लिए स्पेशल टीम कर रही छापेमारी तैनात गार्ड का पूर्व से रहा संदिग्ध इतिहास, बहन की हत्या में भी आरोपी है कालीचरण एसपी के निर्देश पर हुई छापेमारी में मोरकाही पुलिस को मिली बड़ी सफलता एसपी ने कहा, ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत

खगड़िया : चुनाव के समय में लोडेड कारबाइन की बरामदगी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. कारण, पांच नवंबर को सहरसा, मधेपुरा और सुपौल सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में अंतिम चरण का मतदान होना है. पहले भी यहां चुनाव के अलावा आम दिनों में भी हथियार लहराये जाते रहे हैं.

इस बार खगड़िया पुलिस की कामयाबी से ऐसे तत्वों के मंसूबे पर पानी फिर गया है. पुलिस बीएसएनएल केंद्र के प्राइवेट गार्ड कालीचरण के अलावा तीनों युवकों की तलाश कर रही है. कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद कई राज पर से परदा हटने की संभावना है. जैसे ये हथियार किसने पहुंचाये थे, किसे डिलिवर करना था, कितने का हथियार था, या दिन के हिसाब से सप्लाई की गयी थी. ऐसी कई बातों के खुलासे बाद हथियार के इस खेल के खिलाड़ी तक पुलिस को पहुंचने में मदद मिलेगी.

मोरकाही थानाध्यक्ष की मानें तो कालीचरण पूर्व से ही संदिग्ध गतिविधि का रहा है. बहन की हत्या में भी वह आरोपी है. बड़ी सफलता से चुनाव में टला खतरा जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र गांव स्थित बीएसएनएल के उपकेंद्र से पुलिस ने लोडेड कारबाइन व मैगजीन बरामद किया था. मौके पर से बीएसएनएल के उपकेंद्र में काम करने वाले कर्मी फरार हो गये.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा के नेतृत्व में मोरकाही थानाध्यक्ष महेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएनएल उपकेंद्र माड़र में छापेमारी की थी.

छापेमारी के दौरान उक्त उपकेंद्र के अलमीरा से एक बैग बरामद किया गया. बैग में लोडेड कारबाइन व दो खाली मैगजीन, नाइन एमएम पिस्टल की मैगजीन बरामद की गयी थी.

थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि बरामद बैग पर आरसीएम लिखा हुआ था. साथ ही टावर परिसर में लगी एक बाइक बीआर34जे/0358 बरामद की गयी. पुलिस के पहुंचते ही उप केंद्र के कर्मी माड़र निवासी कालीचरण पोद्दार फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें