18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुहागिनें आज रखेंगी करवा चौथ का व्रत

खगड़िया/मानसी : सुहागिन महिलाएं शुक्रवार को पति की लंबी आयु की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी. कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को महिलाएं निराहार एवं निर्जला रह कर व्रत करेंगी. तैयारी में जूटीं व्रती व्रत व पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री खरीदने के साथ महिलाएं पूजा में इस्तेमाल होने वाले […]

खगड़िया/मानसी : सुहागिन महिलाएं शुक्रवार को पति की लंबी आयु की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी. कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को महिलाएं निराहार एवं निर्जला रह कर व्रत करेंगी. तैयारी में जूटीं व्रती व्रत व पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री खरीदने के साथ महिलाएं पूजा में इस्तेमाल होने वाले पकवान की तैयारी में लगी हुयी हैं.

नयी नवेली दुल्हनों को मायके के साथ ससुराल वालों से व्रत के लिए कपड़े व अन्य उपहार दिये जाते हैं. मेहंदी लगाने वालों की पूछ करवा चौथ में मेहंदी लगाने वाले कारीगरों की पूछ बढ़ी हुई है. मेहंदी लगाने वाले कारीगर भी मौके का भरपूर फायदा उठाने में लगे हैं. कुछ दिन पहले जहां हाथ पर मेहंदी लगाने के लिए 20 से 25 रुपये लिए जाते थे.

करवा चौथ को लेकर इनके भाव दोगुने हो गये हैं. मेहंदी लगाने के कहीं-कहीं तो 50 रुपये की भी लिये जा रहे हैं. वहीं डिजाइनर मेहंदी के लिए तो कारीगर और अधिक की मांग करते हैं. क्या है व्रत की विधि विद्यार्थी टोला निवासी पंडित मनीष ने बताया कि व्रत रखने वाली महिलाएं पति की लंबी आयु, आरोग्य सौभाग्य की प्रार्थना करके दिन भर निराहार या निर्जला व्रत करें. व्रत के दौरान प्रसन्न रह कर समय बिताएं और हाथों एवं पैरों में मेहंदी आदि द्रव्यों से शृंगार करें.

संध्या को चंद्र का पूजन करें. चांद के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार करवा चौथ का व्रत करने वाली महिलाओं को चांद के दर्शन के लिए अधिक देर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जानकारों की मानें, तो साफ मौसम के चलते चंद्रमा का उदय 8:30 बजे के आसपास होगा, जबकि आसमान में बादल होने की सूरत में चंद्रमा के दर्शन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

करवा चौथ पर महंगाई की मार करवा चौथ पर महंगाई का खूब बोलबाला रहा. महिलाओं के सोलह शृंगार के साजो सामान से लेकर व्रत पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के दाम में वृद्धि देख महिलाएं भी परेशान हो गयीं. पर रीति-रिवाजों के आगे हर कोई असमर्थ नजर आया. इसके अलावा व्रत में इस्तेमाल होने वाले ड्राइ फ्रूट, फल आदि की महंगाई भी व्रतियों को परेशान कर रही है.

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष इस कीमत में काफी वृद्धि हुई है. अगर घी की बात करें, तो बिना घी के तो पूरे पकवान का मजा ही फीका पड़ जायेगा. बाजार में भैंस का घी 300 से 350 रुपये तथा गाय का घी 450 से 500 रुपये किलो तक मिल रहा है. दुकानदारों ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा ड्राइ फ्रूटस की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है. फलों की बात करें तो बाजार में सेब 60 से 80 रुपये तक किलो मिल रहे हैं. नारियल 30 से 40 रुपये प्रति पीस के हिसाब से मिल रहा है, जो पिछले वर्ष से काफी महंगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें