खगड़िया : रेलवे स्टेशन दो पैदल ओवर ब्रिज सहित प्लेटफार्म के विस्तारीकरण की योजना को रेल मंत्रालय ने दी हरी झंडी प्लेटफार्म संख्या चार, पांच व छह का होगा निर्माण, सभी यात्री सुविधाओं से लैस होंगे नये प्लेटफार्म नये टिकट काउंटर से यात्रियों को टिकट लेने के लिये घंटों इंतजार करने से मिलेगी मुक्ति यात्री विश्राम गृह से लेकर नया स्टेशन बिल्डिंग होगा चकाचक, रैक प्वाइंट का नये सिरे से जीर्णोद्धार रेलवे नेे निकाला टेंडर, चार नवंबर को भरे जायेंगे निविदा,
तैयारी पूरी अगले वर्ष तक योजना के क्रियान्वयन की उम्मीद, रेल यात्रियों की परेशानी होंगी दूर 24 नंबर रेलवे ढाला पर पैदल ओवरब्रिज बनने से लाखों की आबादी होगी लाभान्वित खगड़िया रेलवे स्टेशन पर क्या क्या होगा निर्माण योजना का नाम : लागत प्लेटफाॅर्म संख्या से तीन से छह तक पैदल ओवर ब्रिज: 1.50 करोड़ रुपये रेलवे स्टेशन के उत्तरी भाग में नया स्टेशन बिल्डिंग : दो करोड़ रुपये 24 नंबर रेलवे ढाला पर पैदल ओवर ब्रिज : 3.50 करोड़ रैक प्वाइंट व प्लेटफार्म 4 व 5 का निर्माण : 3.24 करोड़ रुपयेखगड़िया रेलवे स्टेशन पर नये प्लेटफार्म सहित उत्तरी भाग में नया स्टेशन बिल्डिंग सहित दो पैदल ओवरब्रिज का निर्माण को हरी झंडी मिलने के बाद चार नवंबर को निविदा डाली जायेगी. योजना पूरी होने के बाद खगड़िया रेलवे स्टेशन की सूरत चकाचक नजर आयेगी.
साथ ही यात्रियों को भी कई परेशानियों से मुक्ति मिल जायेगी. प्रवीण कुमार, स्टेशन अधीक्षक, खगड़िया प्रतिनिधि, खगड़ियारेल यात्रियों के लिये खुशखबरी है. जल्द ही खगड़िया रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने जा रही है. 9.75 करोड़ की लागत से खगड़िया रेलवे स्टेशन को चकाचक बनाये जाने को रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है. अगर सब कुछ ठीक – ठाक रहा तो अगले वर्ष तक निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. इसके लिये आगामी चार नवंबर को टेंडर भरे जायेंगे. रेलवे की इस योजना में खगडि़या रेलवे स्टेशन पर नये-नये आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो-दो नये प्लेटफार्म के अलावा रैक प्वाइंट का निर्माण किया जायेगा.
इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर तीन से छह तक जाने के लिये पैदल ओवर ब्रिज भी बनाये जाने की योजना है. साथ ही 24 नंबर रेलवे ढाला पर पैदल पहुंच बनाये जायेंगे. इससे आसपास के दर्जन भर गांवों के करीब एक लाख की आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होगी. आधुनिक यात्री सुविधा से लैस होंगे नये प्लेटफाॅर्म फिलहाल खगड़िया रेलवे स्टेशन पर तीन अलग-अलग प्लेटफाॅर्म पर छह रेलवे लाइनें हैं. इससे होकर ट्रेनें गुजरती हैं. वहीं नई योजना में प्लेटफाॅर्म नंबर चार, पांच व छह का निर्माण होना है.
करीब तीन करोड़ 24 लाख की लागत से बनने वाले प्लेटफाॅर्म आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. वहीं रैक प्वाइंट के जीर्णोंद्धार की मांग भी पूरी हो जायेगी. नये प्लेटफाॅर्म पर यात्री विश्राम गृह, शौचालय, वेटिंग रूम, पेयजल आदि सहित कई सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इसके अलावा करीब दो करोड़ की लागत से स्टेशन के उत्तरी भाग में बनने वाले नये रेलवे बिल्डिंग को भी कई सुविधाओं से लैस बनाये जाने की योजना है. जहां पर नये टिकट काउंटर के अलावा और भी कई कार्यालय रहेंगे. इससे यात्रियों को टिकट लेने के लिये घंटों इंतजार करने की परेशानी से मुक्ति मिलने की संभावना है. सोनपुर रेल मंडल के अधीन होने वाले निर्माण कार्य की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू होने की उम्मीद है. नये निर्माण से यात्रियाें को कई परेशानियों से मुक्ति मिलने के साथ साथ ट्रेनों के परिचालन में भी सुधार होने की संभावना जतायी जा रही है
. 24 नंबर ढाला पर पैदल ओवरब्रिज का होगा निर्माण वर्षों से 24 नंबर ढाला पर पैदल ओवरब्रिज निर्माण की मांग अब पूरी होने जा रही है. करीब 3.50 करोड़ की लागत से बनने वाले इस ओवरब्रिज के बन जाने के बाद लोगों को कई परेशानियों से मुक्ति मिल जायेगी. शहर के अलावा नवटोलिया, मथुरापुर, कमालपुर, बछौता, भदास आदि गांवों में जाने के लिये अब घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इससे जाम से मुक्ति मिलने के अलावा रेलवे ढाला पर होने वाली कई परेशानियों से निजात मिलने की संभावना है.
बताया जाता है कि इस ओवरब्रिज के बन जाने के बाद दर्जन भर गांवों की लाखों की आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होगी. इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर तीन से छह तक जाने के लिये भी पैदल ओवरब्रिज के निर्माण को हरी झंडी मिल गयी है. इस पर रेलवे कुल 1.50 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है.