29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक माह में ही भगवान वष्णिु का हुआ है अवतार

कार्तिक माह में ही भगवान विष्णु का हुआ है अवतार — आकाश में तारों के रहते स्नान करना पुण्यदायी— दीप दान करने से सभी पापों का नष्ट होता हैं खगडि़या/परबत्ता. कार्तिक माह प्रतिपदा से पूर्णिमा तक भगवान विष्णु का अवतार माना जाता हैं. कार्तिक मास मंगलवार से प्रारम्भ हो चुकी हैं. धार्मिक शास्त्र के अनुसार […]

कार्तिक माह में ही भगवान विष्णु का हुआ है अवतार — आकाश में तारों के रहते स्नान करना पुण्यदायी— दीप दान करने से सभी पापों का नष्ट होता हैं खगडि़या/परबत्ता. कार्तिक माह प्रतिपदा से पूर्णिमा तक भगवान विष्णु का अवतार माना जाता हैं. कार्तिक मास मंगलवार से प्रारम्भ हो चुकी हैं. धार्मिक शास्त्र के अनुसार कार्तिक मास में साक्षात भगवान विष्णु का अवतार माना जाता हैं. क्योंकि इस माह में करवा चौठ, हनुमान जयंती,धनतेरस, दीपावली, छठ, चित्र गुप्त पूजा, काली पूजा, गोवर्धन पूजा, भैया दुज, गोपाष्टमी, कार्तिक पूजा, आंवला नवमी आदि जैसे विशिष्ट त्यौहार आते हैं. संसार पुर निवासी पंडित अजय कांत ठाकुर,पिपरा निवासी पंडित चन्द्रभुषण मिश्र बताते हैं कि पूरे माह भगवान विष्णु स्वरूप की पूजा होती हैं. इस माह में आकाश के तारों के रहते हुए स्नान करना पुण्यदायी होता हैं. स्नान करके पुरे माह तुलसी,पीपल,बट वृक्ष,आंवला,के पेड जैसे वृक्ष में जल चढ़ाना अतिआवश्यक हैं. सौभाग्यवती महिलाएं,एवं कुंवारी कन्या के लिए यह माह महत्वपूर्ण हैं. सुख,सौभाग्य,समृद्धि,संतान,के लिये कार्तिक मास में स्नान एवं पूजा अर्चना करना चाहिए. प्रत्येक दिन मंदिर,गोशाला,तुलसी,रसोई व घर के आगंन में दीप जलाने से ऐश्वर्य,एवं समृद्धि की प्राप्ति होती हैं. पूरे माह में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना दमोदर के रूप में होती हैं. इस मास में दीप दान करने से सभी पापों का नष्ट होता हैं. तुलसी जी के समक्ष दीप जलाने से सर्व सुख प्राप्त होता हैं. साथ ही शयन कमरे में दीपक जलाने से लंबी आयु,साथ ही जीवन के सारे अंधकार दूर होकर जीवन प्रकाश मय हो जाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें