24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाइसीसी ने कोसी कॉलेज को 40 रनों से हराया

खगड़िया : जेएनकेटी के मैदान में जिला क्रिकेट लीग मैच का पहला मैच कोसी कॉलेज बनाम वाइसीसी के बीच रविवार को खेला गया. इसमें वाइसीसी ने कोसी कॉलेज की टीम को 40 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. मैच के पहले वाइसीसी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का […]

खगड़िया : जेएनकेटी के मैदान में जिला क्रिकेट लीग मैच का पहला मैच कोसी कॉलेज बनाम वाइसीसी के बीच रविवार को खेला गया. इसमें वाइसीसी ने कोसी कॉलेज की टीम को 40 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. मैच के पहले वाइसीसी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम ने निर्धारित 37 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 218 रन का लक्ष्य रखा.

जवाब में उतरे कोसी कॉलेज के बल्लेबाज निर्धारित 40 ओवरों में आठ विकेट खोकर मात्र 178 रन पर ही सिमट गये. वाइसीसी के बल्लेबाज श्रवण अर्क ने शानदार 51 रन, विश्वजीत 46, राजदीप 39 रन अपने टीम के खाते में जोड़े. कोसी कॉलेज के बल्लेबाज दुष्यंत 50 रन, प्रेम आर्यन 48 रन, मनोहर 25 रन बनाये.

वाइसीसी के गेंदबाज सर्वेस ने तीन, अभिषेक आनंद ने दो, व बंटी ने एक विकेट लिया. कोसी कॉलेज के गेंदबाज प्रदीप ने तीन, रजनीश व प्रेम ने दो-दो विकेट झटके. निर्णायक की भूमिका में बिहार राज्य पैनल अंपायर आशुतोष कुमार व सुधीर कुमार थे. स्कोरर रविश कुमार थे. सोमवार को वाइसीसी बनाम संसारपुर के बीच दूसरा लीग मैच खेला जायेगा. मैच के पूर्व दोनों टीम के खिलाड़ियों से वार्ड पार्षद विजय यादव ने परिचय प्राप्त किया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद, उपाध्यक्ष राजीव कांत वर्मा, पप्पू सिंह, अनिरुद्ध चौधरी , कैसर अली, युगल किशोर, दीपक कुमार, जावेद अली, मनोज कुमार, मुकेश यादव, पवन कुमार, सुधीर कुमार, चंदन सिंह, विवेकानंद सुमन सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे. रविवार को जिला लीग क्रिकेट मैच के उद्घाटन को लेकर स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया था. जिससे खिलाडि़यों का उत्साह वर्द्धन हो रहा था. मैच को लेकर खेल प्रेमी सुबह 8:30 बजे से ही स्टेडियम पहुंचने लगे थे. खास कर रविवार का दिन होने के कारण लोगों ने खेल देख भरपुर लुत्फ उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें