24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगडि़या-बखरी पथ पर चलना हुआ मुश्किल

खगडि़या-बखरी पथ पर चलना हुआ मुश्किल खगड़िया. सदर प्रखंड के खगड़िया-बखरी पथ पर लोगों को चलना मुश्किल हो गया है. बीते दो वर्ष से लोगों को कठिनाई हो रही है. राज्य सरकार द्वारा टेंडर होने के बाद ठेकेदार द्वारा सड़क का समतलीकरण के नाम पर सड़क पर की गिट्टी (पत्थर) को बिछा दिया गया है. […]

खगडि़या-बखरी पथ पर चलना हुआ मुश्किल खगड़िया. सदर प्रखंड के खगड़िया-बखरी पथ पर लोगों को चलना मुश्किल हो गया है. बीते दो वर्ष से लोगों को कठिनाई हो रही है. राज्य सरकार द्वारा टेंडर होने के बाद ठेकेदार द्वारा सड़क का समतलीकरण के नाम पर सड़क पर की गिट्टी (पत्थर) को बिछा दिया गया है. लोगों को उक्त गिट्टी पर चलना मुश्किल हो गया है. आये दिन रोज सड़क दुर्घटना होती रहती है. कोठिया, कुतुबपुर, काशिमपुर,रामनगर मठ, लाभगांव, जलकौड़ा, तेताराबाद चंद्रपुरा, शोभनी, गंगौर, ओलापुर, बेला, सांखो सहित दर्जनों गांव के लोगों को जिला मुख्यालय आने व जाने में कठिनाई हो रही है. ग्रामीण मो वली उल्लाह, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह भोली, मो रियाज सहित दर्जनों लोगों ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से खगडि़या-बखरी पथ का निर्माण अविलंब करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि त्योहार के समय है. उक्त मार्ग से हजारों लोगों का जिला मुख्यालय आवागमन होता है. यदि सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो त्योहार के समय भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. वाहन चालक कर रहे हैं मनमानीउक्त पथ पर चलने वाली छोटी व बड़ी वाहन के संचालक द्वारा मनमाना किराया वसूला जा रहा है. खगड़िया से गंगौर व जलकौड़ा तक के लिए 20 रुपये लिया जा रहा है, जबकि उचित किराया अधिक से अधिक 8 से 10 रुपये होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें