सप्तरंगी मिठाई का रहा बोलबाला
खगड़िया : शहर के सभी मिठाई की दुकानों में सप्तरंगी मिठाई का बोलबाला रहा. शहर के श्रद्धालुओं द्वारा तो विशेष रूप से छेना की मिठाई की खरीदारी की गयी. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं द्वारा सप्तरंगी मिठाई लेने से पीछे नहीं रहे. सप्तरगी मिठाई का आनंद ग्रामीणों ने अलग अलग स्वाद से उठाया. हालांकि ग्रामीण इलाकों के लोगों की पहली पसंद जिलेबी रही.