21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज खुलेगा चतुभुर्जी मां दुर्गा का पट

आज खुलेगा चतुभुर्जी मां दुर्गा का पट 20 को निशा पूजा , 21 को कुंवारी कन्या पूजन 22 को मां दुर्गा के हाथों फूलों की वर्षा के साथ विजयादशमीआज होगी मां के कात्यायनी रूप की पूजाप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड में शारदीय नवरात्र को लेकर घर-घर में भक्ति का माहौल बना हुआ है. मां के नौ रूपों में […]

आज खुलेगा चतुभुर्जी मां दुर्गा का पट 20 को निशा पूजा , 21 को कुंवारी कन्या पूजन 22 को मां दुर्गा के हाथों फूलों की वर्षा के साथ विजयादशमीआज होगी मां के कात्यायनी रूप की पूजाप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड में शारदीय नवरात्र को लेकर घर-घर में भक्ति का माहौल बना हुआ है. मां के नौ रूपों में से पांच रूपों की आराधना हो चुकी है. आज मां के छठे रूप कात्यायनी की पूजा होगी. विशौनी गांव में स्थित चतुभुर्जी दुर्गा की प्रतिमा को आज संध्या में शंख, घंटे की प्रतिध्वनि के साथ पिंडी पर विराजमान किया जायेगा तथा आम लोगों के दर्शन के लिए मंदिर का पट खोला जायेगा. इसके पहले रविवार दिन में वेल्वाभिमन्तरन, अधिवास पूजन का कार्य किया जायेगा. 19 को प्राणप्रतिष्ठा एवं पत्रिका प्रवेश, प्राणप्रतिष्ठा और 20 को महारात्रि निशा पूजन होगा. 21 को ग्यारह बजे के पूर्व कुंवारी कन्या पूजा की जायेगी. 22 को प्रात:काल काल नौ बजे शुभ मुहूर्त में फुलाईस का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है. मंदिर के पंडित डॉ प्राण मोहन कुंवर तथा आचार्य उत्कर्ष गौतम उर्फ रिंकु झा ने बताया कि पूजन से संबंधित सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 22 अक्तूबर को महामाया के हाथों फूलों की वर्षा होगी. माता आशीर्वाद के रूप में अपने भक्तों को हाथों से पुष्प अर्पण करती हैं. ऐसा माना जाता है कलयुग में भी महामाया जगत जननी अपने हाथों से पुष्प की वर्षा करती हैं, जिसे प्राप्त करने के लिए भक्त झोली फैलाये रहते हैं. ग्रामीण बताते हैं कि यदि भक्तों के प्रति मां खुश नहीं होती हैं तो मां के हाथों से पुष्प भक्तों की झोली में नहीं जाती हैं. इस पूजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित होते हैं. मंदिर में संध्या पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें