हार-जीत का हो रहा गुणा-गणित
अलौली : विधानसभा का मतदान समाप्त होने के बाद भी यहां के मतदाता काफी खामोश नजर आ रहे हैं. आम मतदाता किसी विशेष प्रत्याशी को मत देने की बात स्वीकारने से परहेज कर रहे हैं. वहीं छुटभैया नेता अपने प्रत्याशी के जीत की ताल ठोक रहे हैं.
मतदाता की जब-जब खामोशी देखी गयी, तब-तब परिणाम चौंकाने वाले निकलते रहे हैं. इस बार भी मतदाताओं की खामोशी इसी ओर इशारा कर रही है कि परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं.
राजनीतिक समीक्षकों का मानना है कि गांव के सबल व्यक्ति किसी न किसी रूप में अपने चहेते उम्मीदवारों को मत दिये हैं, जबकि कमजोर वर्ग के लोगों ने किसके पक्ष में मतदान किया है यह प्रत्याशियों के लिए अबुझ पहेली बनी हुई है.