गोगरी : विधानसभा चुनाव में गोरैया बथान निवासी 90 वर्षीय जैनब खातून ने भी मतदान किया. वृद्धा का मतदान केंद्र मध्य विद्यालय गोरैया बथान है. दूरी व स्वास्थ्य खराब होने के कारण वृद्धा के पुत्र ने अपनी मां को साइकिल पर लाद कर मतदान केंद्र पर लाया. उन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया.
वृद्धा ने बताया कि आजादी के बाद से हमेशा मतदान करती आई है और जब तक शरीर में जान है. तब तक मतदान करूंगी. 85 वर्षीय मसोमात फगुनी देवी ने भी व 80 वर्षीय तारा देवी ने शिरनियां के केंद्र संख्या 82 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्हों ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करने का अलग ही मजा है. मतदान के दिन मैं सारे कार्य को दी किनार कर पहले मत डालने के बारे में ही सोचती हूं.