29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलौली विधानसभा का चुनाव रहा शांतिपूर्ण

अलौली विधानसभा का चुनाव रहा शांतिपूर्ण प्रतिनिधि, अलौली प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रो पर सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा का चुनाव संपन्न हो गया. शांतिपूर्ण व्यवस्था में चुनाव सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक चला. सुबह से ही मतदान को लेकर मतदाता की कतार लगनी शुरू हो गयी थी. क्षेत्र […]

अलौली विधानसभा का चुनाव रहा शांतिपूर्ण प्रतिनिधि, अलौली प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रो पर सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा का चुनाव संपन्न हो गया. शांतिपूर्ण व्यवस्था में चुनाव सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक चला. सुबह से ही मतदान को लेकर मतदाता की कतार लगनी शुरू हो गयी थी. क्षेत्र के मतदान केंद्रो पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम था. अर्धसैनिक बल की तैनाती लगभग सभी केंद्रो पर थी. प्रखंड में बनाये गये मॉडल केंद्र पर सुविधा का घोर अभाव था. मॉडल मतदान केंद्र के नाम किसी प्रकार की मतदाता के लिए सुविधा नही दिखी. धूप में खड़े रहकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते दिखें. मतदाता श्याम सुंदर यादव, सरोज साह, रमेश गुप्ता सहित दर्जनो मतदाता ने बताया कि मॉडल मतदान केंद्र पर सुविधा का घोर आभाव बताया. पेयजल गर्भवती महिलाओं के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं थी. मतदाता में मतदान के लिए गजब उत्साह देखी जा रही थी. अलौली विधानसभा क्षेत्र के 213 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. सर्वाधिक गश्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र में देखी गयी. विधानसभा क्षेत्र के 100 नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार अर्धसैनिक बल के द्वारा गश्ती करते देखे गये. 7 संवेदनशील बूथ पर भी अर्धसैनिक बल तैनात थे. राजकीय कृत संपोषित उच्च विद्यालय अलौली व राजकीय कृत अंबेदकर आवासीय हाई स्कूल को आदर्श मतदान कें द्र बनाया गया था. हालांकि आदर्श मतदान केंद्र पर कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी. इसी दौरान सर्वाधिक उत्साह वृद्ध मतदाताओं में देखने को मिला. सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार बूथों पर लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें