अव्यवस्था फैलाने वालों पर पुलिस की थी पैनी नजर
खगड़िया : विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद देखे गये. जगह-जगह पुलिस कैंप करते देखे गये. ज्यादा मुस्तैदी सड़कों पर देखने को मिला.
जहां प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन की सघन जांच की जा रही थी. नगर थानाध्यक्ष महफूज आलम ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर से अव्यवस्था फैलाने वालों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें देर शाम छोड़ दिया जायेगा. पुलिस की अलग-अलग टीम गश्ती करते देखी गयी.