27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकिाओं को मिली स्पेशल बीएलओ की ट्रेनिंग

शिक्षिकाओं को मिली स्पेशल बीएलओ की ट्रेनिंग फोटो है 5 मेंकैप्सन- प्रशिक्षण में भाग लेतीं शिक्षिकाएं. प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड मुख्यालय स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में शुक्रवार को विशेष मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को बीडीओ सह एआरओ द्वारा स्पेशल बीएलओ का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर जीपीएस तथा शिक्षा विभाग के बीआरसीसी रवि कुमार सिंह समेत […]

शिक्षिकाओं को मिली स्पेशल बीएलओ की ट्रेनिंग फोटो है 5 मेंकैप्सन- प्रशिक्षण में भाग लेतीं शिक्षिकाएं. प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड मुख्यालय स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में शुक्रवार को विशेष मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को बीडीओ सह एआरओ द्वारा स्पेशल बीएलओ का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर जीपीएस तथा शिक्षा विभाग के बीआरसीसी रवि कुमार सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बीडीओ सह सहायक निवार्ची पदाधिकारी डॉ कुंदन ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्पेशल बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. इस चुनाव में मतदान के दिन प्रखंड के सभी 148 मतदान केन्द्रों पर स्पेशल बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इन बीएलओ को कमजोर, नि:शक्त, निरक्षर महिला मतदाताओं को सहयोग करने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा इन स्पेशल बीएलओ को मतदान के दिन मतदाताओं के बीच मतदान पर्ची का वितरण करने की जिम्मेदारी भी दी गयी है. इस कार्य में महिला शिक्षकों को लगाया गया है. अमूमन सभी महिला शिक्षकों को उनके पदस्थापित विद्यालयों में ही लगाया गया है.शिक्षिकाओं ने बीडीओ को घेराप्रखंड मुख्यालय में स्पेशल बीएलओ की ट्रेनिंग के बाद शिक्षिकाओं ने ड्यूटी के बदले राशि की मांग को लेकर बीडीओ का घेराव किया. शिक्षिकाओं का कहना था कि जब परदानशीं की पहचान के लिए ड्यूटी में लगायी जानेवाली महिलाओं को पिछले चुनाव में राशि दी गयी थी, तो फिर उन्हें यह राशि क्यों नहीं दी जा रही है. शिक्षिकाओं की मांग पर बीडीओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग से इस राशि की मांग की जायेगी तथा राशि उपलब्ध होने पर वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें