महेशखूंट (खगड़िया) : भाजपा जुमला बाजी की और महागंठबंधन जंगलराज की सरकार है. बिहार के पिछड़ेपन का कारण केंद्र व राज्य सरकार दोनों हैं. नीतीश कुमार जब भाजपा का दामन थामे था, तो भाजपा उनके लिए अच्छी पार्टी थी,
लेकिन उनसे अलग होने पर वह सांप्रदायिक पार्टी हो गयी है. उक्त बातें भाकपा की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के भाकपा प्रत्याशी प्रभाकर प्रसाद सिंह के समर्थन में बुधवार को बस पड़ाव परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लालू का भय दिखा कर सरकार में आये थे, लेकिन सत्ता के लोभ में लालू प्रसाद यादव से हाथ मिला लिया है. भाजपा आरएसएस की इशारे पर चलती है.
बिहार के अधिकांश गांवों में आज भी बिजली नहीं पहुंच पायी है. भाकपा के राज्यमंत्री सह पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि बेलदौर का विकास नहीं हो पाया है. 15 साल तक विधायक बने रहने के बावजूद भी इस क्षेत्र की यह स्थिति है. इसलिए इस बार भाकपा प्रत्याशी प्रभाकर प्रसाद सिंह को अपना वोट देकर विजयी बनावें. संचालन बिंदेश्वरी साह ने किया.
मौके पर नंदकिशोर यादव, प्रभाशंकर सिंह, निर्मला कुमारी, पुतूल देवी, अंचल मंत्री गणेश शर्मा, शालीग्राम चौरसिया,अशफाक खां आदि मौजूद थे.