गोगरी : थाना क्षेत्र के गोगरी जमालपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 15 बड़ी दुर्गा मंदिर के पास एक महिला को जला कर मारने का आरोप लगाया गया है.
सूचना पर गोगरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तफतीश कर रही है. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के आसपास दुर्गा मंदिर के पास स्थित अरविंद केशरी उर्फ कन्हैया के घर से अचानक धुआं व बदबू उठना शुरू हो गया. देखते ही देखते पड़ोस के दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा हो गये.