खगड़िया: डीएम के जनता दरबार में एक मजदूर ने वाजिब मजदूरी नहीं दिये जाने की शिकायत की है. जिले के परबत्ता प्रखंड के रहीमपुर निवासी ट्रैक्टर ड्राइवर गरीब दास ने यह शिकायत डीडीसी सुरेश चौधरी से की है.
गुरुवार को डीएम के कार्यालय कक्ष में डीडीसी श्री चौधरी ने लोगों की शिकायतें सुनी. जनता दरबार में उक्त आवेदक ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के यहां उसने 117 दिनों तक ट्रैक्टर ड्राइवर के रूप में काम किया. काम के एवज में उसकी मजदूरी 6600 रुपये होता है, जबकि उसे मात्र छह सौ रुपये ही दिया गया. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीडीसी से श्रम अधीक्षक को इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
दरबार में मानसी प्रखंड के अमनी निवासी बनारसी सिंह ने जमीन के मुआवजे की मांग की. उन्होंने दिये आवेदन में कहा कि केबी तटबंध के निर्माण के लिए उनकी जमीन भी ली गयी थी, किंतु उन्हें अब तक मुआवजे की राशि नहीं मिली है. अलौली प्रखंड के शिशवा निवासी चंदन कुमार ने जहां नि:शक्तता पेंशन का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की.
हथवन निवासी सुखदेव केवट ने भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित शिकायत की. इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीएन झा, सदर भूमि सुधार उपसमाहर्ता ओम प्रकाश महतो, वरीय उपसमाहर्ता सुशील कुमार, प्रतिभा कुमारी, उमेश कुमार भारती, डीइओ श्याम बाबू राम, डीपीआरओ दिलीप सरकार आदि उपस्थित थे.