18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

¹एंबुलेंस से पहुंचाये जा सकते हैं नोट

प्रतिनिधि : खगड़िया चुनाव के दौरान नोटों को लाने व पहुंचाने के लिए एंबुलेंस जैसे वाहनों के उपयोग की आशंका जतायी गयी है. इतना ही नहीं चुनाव के दौरान नोट के सहारे वोट बटोरने वाले तरह-तरह की तरकीब आजमा सकते हैं. चुनाव आयोग ने डीएम को पत्र भेज कर नोट (रुपये) के अवैध परिचालन के […]

प्रतिनिधि : खगड़िया चुनाव के दौरान नोटों को लाने व पहुंचाने के लिए एंबुलेंस जैसे वाहनों के उपयोग की आशंका जतायी गयी है. इतना ही नहीं चुनाव के दौरान नोट के सहारे वोट बटोरने वाले तरह-तरह की तरकीब आजमा सकते हैं.

चुनाव आयोग ने डीएम को पत्र भेज कर नोट (रुपये) के अवैध परिचालन के लिए अखबारों के बंडल के भी इस्तेमाल की आशंका जतायी है. इसके अलावा सरकारी व पुलिस वाहन, ट्रेन व कार के दरवाजे के बीच, हेलीकॉप्टर सहित अन्य तरीकों के सहारे नोटों के अवैध परिचालन की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है.

ऐसी संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने धर-पकड़ के लिए विशेष रणनीति बनायी है. स्टेटिक सर्विलांस टीम व उड़नदस्ता को खासतौर पर सतर्क रहने की ताकीद की गयी है.

साथ ही थाना पुलिस को विभिन्न जगहों पर बैरियर लगा कर ऐसे सभी वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है, जिनसे नोटों की अवैध ढुलाई हो सकती है. डीएम साकेत कुमार ने कहा कि नोट के सहारे वोट बटोरने वाले पुलिस प्रशासन की नजरों से बच नहीं पायेंगे. उन्होंने आम लोगों से ऐसी किसी भी सूचना देने की अपील करते हुए तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें