बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के बोबिल गांव के एक उपभोक्ता के खाते से धोखाधड़ी कर लगभग 80 हजार रुपये निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
आनंदी चौधरी का खाता स्थानीय स्टेट बैंक में है. खाताधारी श्री चौधरी ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपने को एसबीआइ का वरीय अधिकारी बताते हुए कहा कि उसका एटीएम कार्ड बंद हो गया है. उसको रिन्युअल करना अनिवार्य है. इसके लिए उसने एटीएम का पिन नंबर मांगा.
बैंक अधिकारी समझ उन्होंने एटीएम का पिन नंबर बता दिया. इसके बाद जब वह अपने एटीएम से पैसा निकालने गये, तो उनके खाते में मात्र 254 रुपये बैलेंस मिला. जब उन्होंने संबंधित बैंक शाखा से पासबुक अपडेट करवाया, तो पता चला कि उनके खाते से 27 जुलाई से लेकर 6 अगस्त के बीच 79 हजार 426 रुपये की निकासी कर ली गयी है. पीड़ित खाताधारी के मुताबिक उनके खाता संख्या 34188069078 में 27 जुलाई तक 79680 रुपये जमा थे. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जायेगी.