21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविलंब खाद्यान्न बांटें डीलर: डीएम

अतिशीघ्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि वितरण का भी निर्देश खगड़िया: डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. इसमें डीएम ने दशहरा के पहले सभी उपभोक्ताओं को केरोसिन देने व अक्तूबर माह में ही सभी उपभोक्ताओं को चालू माह का खाद्यान्न मुहैया कराने का […]

अतिशीघ्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि वितरण का भी निर्देश

खगड़िया: डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. इसमें डीएम ने दशहरा के पहले सभी उपभोक्ताओं को केरोसिन देने व अक्तूबर माह में ही सभी उपभोक्ताओं को चालू माह का खाद्यान्न मुहैया कराने का निर्देश दिया.

बैठक में डीएम ने सभी बीडीओ को इंदिरा आवास योजना के लाभुकों के फोटो कंप्यूटर पर अपलोड कराने व बीआरजीएफ, तेरहवीं वित्त, चौदहवीं वित्त योजना की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र व योजना का पूर्ण प्रगति प्रतिवेदन जिला स्तर पर भेजने का निर्देश दिया.उन्होंने अतिशीघ्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि का भी वितरण करने को कहा है. बैठक में डीएम ने डीजल अनुदान के मद में प्राप्त आवंटन, निकासी व वितरण की समीक्षा करते हुए जरूरतमंदों को अनुदान की राशि देने का निर्देश दिया.

जिला कल्याण पदाधिकारी से डीएम ने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली तथा सीएम मेधा छात्रवृत्ति योजना की शेष राशि वापस करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी सुरेश चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीएन झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, डीसीएलआर ओमप्रकाश महतो, वरीय उपसमाहर्ता उमेश भारती, अनुज कुमार, सुशील कुमार सहित सदर बीडीओ सुनील कुमार, अलौली बीडीओ विभा रानी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें