21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगुवानी घाट पर रुका गंगा पुल का निर्माण

खगड़िया/ परबत्ता: जिले के परबत्ता के प्रखंड के दक्षिणी छोर पर स्थित उत्तर वाहिनी गंगा नदी के तट अगुवानी घाट और सुलतानगंज घाट के बीच बनने वाला प्रस्तावित पुल के निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद इस इलाके में जो उत्साह का माहौल बना था, जो धीरे-धीरे कम हो गया है. निर्माण के लिये चयनित […]

खगड़िया/ परबत्ता: जिले के परबत्ता के प्रखंड के दक्षिणी छोर पर स्थित उत्तर वाहिनी गंगा नदी के तट अगुवानी घाट और सुलतानगंज घाट के बीच बनने वाला प्रस्तावित पुल के निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद इस इलाके में जो उत्साह का माहौल बना था, जो धीरे-धीरे कम हो गया है.

निर्माण के लिये चयनित कंपनी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के इंजीनियरों व तकनीशियनों के आने के बाद से लगने लगा था कि बस अब निर्माण कार्य शुरू होने ही वाला है, लेकिन बीते एक महीने से कंपनी ने अगुवानी घाट पर से अपना वर्कशॉप को समेटना शुरू कर दिया है. इसके अलावा कर्मचारियों की गतिविधि में भी कमी आयी है. परिस्थितियों में आये इस परिवर्तन से लोगों में निराशा का भाव पैदा हो रहा है. बहरहाल लोगों में इस निर्माण के अद्यतन स्थिति को जानने को लेकर उत्सुकता चरम पर है.

कहते हैं इंजीनियर
इस संबंध में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि डिजाइन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है. संवेदक ने डिजाइन समर्पित कर दिया है. अब इसकी प्रूफ को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके लिये यूनिक इंजीनियरिंग के इ ईश्वरन को यह जिम्मेदारी दी गयी है. अगले कुछ महीनों में गंगा में बढने वाला जलस्तर भी काम शुरू नहीं होने का एक कारण है.
इटली की कंपनी है सुपर विजन कंसलटेंट
इस पुल के निर्माण के दौरान गुणवत्ता तथा निर्माण की अन्य तकनीकि बातों की मोनिटरिंग करने के लिए सुपर विजन कंसलटेंट के रूप में इटली की कंपनी स्टूडियो डी मिरान्डा का चयन किया गया है. इसी कंपनी के द्वारा अंतिम रुप से डिजाइन को स्वीकृति दिये जाने के बाद तथा गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद पुल के निर्माण कार्य आरंभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें