29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की सुस्ती का फायदा ले रहे फुटकर विक्रेता

फोटो- 14कैप्सन- बघबा चौक पर इस तरह सजती है दुकानें प्रतिनिधि, गोगरीनगर पंचायत के सुस्त पड़ने के साथ ही एक बार फिर जमालपुर बाजार की सड़कों पर फल-सब्जी के ठेले व टोकरियां सजने लगी हंै. नगर प्रशासन द्वारा कुछ दिन पूर्व चलाये गये अतिक्रमण अभियान के बाद स्थिति में सुधार हुआ था. इससे जमालपुर बाजार […]

फोटो- 14कैप्सन- बघबा चौक पर इस तरह सजती है दुकानें प्रतिनिधि, गोगरीनगर पंचायत के सुस्त पड़ने के साथ ही एक बार फिर जमालपुर बाजार की सड़कों पर फल-सब्जी के ठेले व टोकरियां सजने लगी हंै. नगर प्रशासन द्वारा कुछ दिन पूर्व चलाये गये अतिक्रमण अभियान के बाद स्थिति में सुधार हुआ था. इससे जमालपुर बाजार की सड़कों पर ठेला लगाना बंद हो गया था. फल व सब्जी बेचने वालों को पंसारी हाइस्कूल के सामने राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में दुकान लगाने के लिए जगह भी गयी थी. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सख्ती बरते जाने के बावजूद चोरी छिपे ठेला व टोकरी जमालपुर के बघवा चौक सहित अन्य स्थलों पर लगती ही थी. लेकिन अब पुराने रंग मंे फिर से दुकानें लगने लगी हैं. नगर पंचायत के आदेश को धता बताते हुए फल व सब्जी विक्रेता अपना अपना ठेला व टोकरी रख कर दुकान चला रहे हैं. नगर प्रशासन द्वारा फल-सब्जी बाजार क्षेत्र के माली टोला स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में व्यवस्थित किये जाने के बाद नगर प्रशासन द्वारा जमालपुर बाजार में मुख्य सड़क पर फल सब्जी की ठेला टोकरी लगाये जाने पर पूर्णत: रोक लगा दी थी. अब नगर प्रशासन के इस अभियान में सुस्ती आते ही फिर से सड़क पर सब्जी व फल की दुकानेंे सजने लगी हंै. स्थानीय बाजार वासियों के अनुसार नगर पंचायत प्रशासन इस मामले में उदासीन हो गया है. नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि फिर से अभियान चला कर सड़क पर दुकान लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें