15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार में छाया रहा भू-विवाद मामला

प्रतिनिधि, खगडि़या डीएम राजीव रोशन के साप्ताहिक जनता दरबार में 109 फरियादियों की फरियाद को सुनी गयी. डीएम ने संबंधित अधिकारी को आवेदन पर कार्रवाई कर जिला को सूचित करने का निर्देश दिया है. आयोजित जनता दरबार में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नन्हकू मंडल टोला निवासी प्रकाश पासवान की पत्नी पवन देवी ने अमित पासवान […]

प्रतिनिधि, खगडि़या डीएम राजीव रोशन के साप्ताहिक जनता दरबार में 109 फरियादियों की फरियाद को सुनी गयी. डीएम ने संबंधित अधिकारी को आवेदन पर कार्रवाई कर जिला को सूचित करने का निर्देश दिया है. आयोजित जनता दरबार में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नन्हकू मंडल टोला निवासी प्रकाश पासवान की पत्नी पवन देवी ने अमित पासवान सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी करवाने की मांग डीएम से की है.

जबकि मानसी प्रखंड के अमनी गांव स्थित हिमादपुर में विद्युतीकरण करने की मांग अभय कुमार गुड्डू ने की है. भदास गांव निवासी ब्रह्मदेव दास ने राजस्व कर्मचारी शैलेंद्र सिन्हा पर गलत तरीके से सीलिंग के जमीन का रिपोर्ट करने का आरोप लगाया है. रानी सकरपुरा निवासी महेश्वर सिंह ने द्विपक्षीय जमीन का सीमांकन अमीन द्वारा नहीं करने का आरोप लगाया है. परबत्ता प्रखंड के नया गांव निवासी विकास मल्लीक डीएम से नौकरी मांगने के लिए पहुंचे थे.

राजाजान गांव निवासी गोपी साह ने कहा कि विनोद शंकर प्रसाद गुप्ता द्वारा उनके जमीन को हड़पने का आरोप लगाया. बेलदौर प्रखंड के कैंजरी गांव निवासी सुमलेश कुमार ने डीएम को आवेदन देकर लोक सूचना पदाधिकारी सह बीइओ पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. जनता दरबार में एडीएम एमएच रहमान, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, वरीय उपसमाहर्ता सियाराम सिंह, दुर्गानंद झा, संजीव कुमार चौधरी, मुकेश कुमार सिन्हा, सुधीर कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें