खगडि़या: आगामी विधानसभा को लेकर बुधवार को पहुंचे निर्वाचन आयोग दिल्ली के अंदर सचिव भारत सरकार, सेक्शन निर्वाचन आयोग भारत सरकार एमएल मीना व सहायक निर्वाचन आयोग भारत सरकार के मोहिंद्र सिंह ने मतदाता सूची का पूर्ण निरीक्षण से संबंधित जानकारी ली.
उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि पूर्ण निरीक्षण मतदाता सूची में जो भी अशुद्धियां हैं उन्हें जल्द से जल्द शुद्ध करने का निर्देश दिया गया, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के वक्त कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे. वहीं एक मतदान केंद्र से दूसरे की दूरी दसे किलोमीटर नहीं हो इसके लिए खास तौर पर ध्यान रखने की बातें कहीं गयी है.
उन्होंने बताया कि दो किलोमीटर की दूरी वाले मतदान के बीच मतदान केंद्र के निर्माण के बारे में भारत के चुनाव आयोग द्वारा विमर्श किया जा रहा है. आयोग के अंदर सचिव श्री दास ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को स्वच्छ मतदान को लेकर चुनाव आयोग द्वारा कई आवश्यक निर्देश दिये गये है. उक्त अवसर पर भूमि सुधार वरीय उप समाहर्ता ओम प्रकाश महतो एवं गोगरी में अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार उपस्थित थे.