18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन की बारिश से ही शहर की दुर्गति, हर ओर जलजमाव

खगड़िया: तीन दिनों से हो रही बारिश ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया है. शहर का शायद ही कोई गली-मुहल्ला होगा, जहां जलजमाव न हो. नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है. शहर के मुख्य बाजार एनएसी रोड, थाना रोड, एमजी मार्ग आदि सड़कों पर घुटने भर से अधिक बारिश का […]

खगड़िया: तीन दिनों से हो रही बारिश ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया है. शहर का शायद ही कोई गली-मुहल्ला होगा, जहां जलजमाव न हो. नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है. शहर के मुख्य बाजार एनएसी रोड, थाना रोड, एमजी मार्ग आदि सड़कों पर घुटने भर से अधिक बारिश का पानी जमा हो गया है.

इससे शहर आने वाले लोगों को घुटने भर पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. पूरे शहर में झील जैसा नजारा दिख रहा है. हालत यह है कि छोटे-मोटे काम के लिए लोग बाजार आने से परहेज कर रहे हैं. वहीं तेज बारिश ने शहर की कई सड़कों पर इतना कीचड़ हो गया है कि राह चलना मुश्किल हो गया है. शहर अस्पताल रोड, गोशाला रोड आदि पथ कीचड़ से पटे हुए हैं. दर्जनों मुहल्लों में जलजमाव की वजह से स्थिति नारकीय बन गयी है.

बरसात में जमा हो जाता है डेढ़ फिट पानी: बारिश होने के बाद सबसे ज्यादा भयावह स्थिति एनएसी रोड व एमजी मार्ग की हो जाती है. इन मार्गो पर डेढ़ फिट के करीब जलजमाव हो जाता है. इस कारण बारिश का पानी दुकानों के अंदर में प्रवेश कर जाता है. दुकानदार जलजमाव से निबटने के लिए जद्दोजहद करते नजर आते हैं. हल्की सी भी बारिश होने पर पानी सड़कों व गलियों में बहने लगता है. स्थानीय व्यवसायी दुकानदार मधु पटवार, विक्रम सिंह, राहुल कुमार, कुन्नू आदि ने बताया कि थोड़ी सही बारिश से ही शहर की स्थिति नारकीय हो जाती है. बारिश का पानी सीधे दुकान में प्रवेश कर जाता है. जिससे दुकान में रखा सामान भी खराब होने का डर बना रहता है. इन लोगों ने नगर प्रशासन से उक्त समस्या से निजात की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें