खगड़िया: अलौली-खगड़िया पथ पर बछौता के समीप सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर दिया. इस कारण अलौली से मुख्यालय आने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. सदर प्रखंड के बछौता गांव के लोगों ने खगड़िया-अलौली क्षतिग्रस्त पथ के पुनर्निर्माण को लेकर लगभग तीन घंटे तक सड़क को जाम रखा. सूचना मिलने पर एसडीओ एसके अशोक, बीडीओ सुनील कुमार व मोरकाही थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह सदल बल स्थल पर पहुंचे व लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त करवाया. सरपंच प्रतिनिधि चुन्ना चौधरी ने बताया कि वर्ष 2013 के जनवरी में भी उक्त पथ के निर्माण को लेकर सड़क जाम किया गया था. पथ निर्माण विभाग तथा स्थानीय जिला प्रशासन के आश्वासन पर जाम को हटाया गया था. उन्होंने बताया कि इस क्षतिग्रस्त सड़क से दर्जनों बड़ी-छोटी माल वाहक व सवारी गाड़ी गुजरती है. प्राय: इस सड़क पर हादसे होते रहते हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है. इस मौके पर संदीप कुमार, मनोज कुमार, देवेंद्र कुमार, विजय कुमार, मौरु आलम, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.
जाम से परेशान रहे यात्री
लंबे समय तक बछौता के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किये जाने से मुख्यालय व अलौली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम के कारण जाम स्थल के पहले ही उक्त सवारी को छोड़ कर पैदल जाने को मजबूर हो रहे थे यहां तक की रिक्शा चालक व घोड़ा गाड़ी भी समय के तकाजा को देख भाड़ा बढ़ा दिया था. जिससे लोगों को और भी परेशान होना पड़ा.