24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग जगत के सहयोग से बनेंगे शौचालय

परबत्ता. प्रखंड के सभी स्कूलों में शौचालय निर्माण की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी गयी है. सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी बीइओ को पत्र भेज कर विद्यालयों में शौचालय निर्माण के लिए भूमि की कमी, अक्रियाशील एवं छात्राओं के लिए अलग शौचालय निर्माण में कई प्रकार की समस्या प्रतिवेदित किया गया […]

परबत्ता. प्रखंड के सभी स्कूलों में शौचालय निर्माण की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी गयी है. सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी बीइओ को पत्र भेज कर विद्यालयों में शौचालय निर्माण के लिए भूमि की कमी, अक्रियाशील एवं छात्राओं के लिए अलग शौचालय निर्माण में कई प्रकार की समस्या प्रतिवेदित किया गया है.

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जायेगी. जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि प्रखंडवार भ्रमण कर समस्या का निबटारा किया जाये. शौचालय निर्माण के लिए 30 जून की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है.

चयनित विद्यालय प्रखंड में प्राथमिक विद्यालय सतखुट्टी, प्राथमिक विद्यालय हरिजन नयागांव, मध्य विद्यालय पचखुट्टी, गोरेलाल प्राथमिक विद्यालय करना पूर्वी, प्राथमिक विद्यालय कज्जल वन दियारा, प्राथमिक विद्यालय नौरंगा, मध्य विद्यालय तेमथा राका, प्राथमिक मकतब मोजाहिदा, प्राथमिक विद्यालय इंदिरा नगर रुपौहल, प्रावि रहीमपुर मोड़, मध्य विद्यालय गोढियासी तेमथा, प्राथमिक विद्यालय हरिजन मोजाहिदा, प्राथमिक विद्यालय इग्लिश लगार, प्राथमिक विद्यालय आंबेडकर नगर भरसो, तारणी प्रसाद प्राथमिक विद्यालय कुल्हडि़या, मध्य विद्यालय दुधैला, प्राथमिक विद्यालय कोरचक्का उत्तर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर पूर्वी,मध्य विद्यालय मथुरापुर,नव प्राथमिक विद्यालय नयाटोला कोलवारा,नव प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर का चयन किया गया है. कॉरपोरेट सेक्टर के द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इन शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा. प्रखंड में इसकी जिम्मेदारी एनटीपीसी ने लेने का संकल्प किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें