अलौली. भिखारी घाट मेघौना पथ के पुरानी पोखर से महादलित टोला तक निर्माणाधीन सड़क में दो स्थानों पर पुलिया निर्माण के लिए ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर मंगलवार को हंगामा किया. ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर जिला प्रशासन, आरडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं ग्रामीण विकास मंत्री को दिये आवेदन की प्रति उपलब्ध कराते हुए बताया कि उक्त स्थल पर डेढ़ किलोमीटर सड़क मुख्यमंत्री सड़क योजना से बनायी जा रही है. इसमें चिमनी भट्ठा एवं पोखर के पास पुलिया निर्माण नहीं होने से इस भाग के जमीन में लगी फसल बरबाद हो गयी. पानी का निकास नहीं होने से गांव में भी पानी प्रवेश कर जायेगा. जबकि उक्त सड़क में पूर्व से ही पुलिया थी. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा प्राक्कलन बनाने के समय भारी चूक हुई. सड़क निर्माण कार्य के संवेदक ने बताया कि हम तो प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने वाले है. विभाग जैसा मार्ग दर्शन करेगा, वैसा ही काम होगा. आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पुलिया निर्माण के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया अपनायी जा रही है. ताकि ग्रामीणों के आवश्यकता अनुरूप कार्य हो सके. जब तक पुलिया निर्माण का कार्य शुरू नहीं होता, तब तक सड़क निर्माण कार्य रोक रखा है.
भिखारी घाट के ग्रामीण पुलिया निर्माण के लिए सड़क पर उतरे
अलौली. भिखारी घाट मेघौना पथ के पुरानी पोखर से महादलित टोला तक निर्माणाधीन सड़क में दो स्थानों पर पुलिया निर्माण के लिए ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर मंगलवार को हंगामा किया. ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर जिला प्रशासन, आरडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं ग्रामीण विकास मंत्री को दिये आवेदन की प्रति उपलब्ध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement