प्रतिनिधि, चौथम. प्रखंड में नियोजित सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के सख्त निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड एवं पंचायत नियोजन इकाइयों को एक सप्ताह की निर्धारित अवधि में नियोजन संबंधित सारे अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा है. गड़बड़ी करने वाली नियोजन इकाइयों पर भी कार्रवाई तय है. नियोक्ता एजेंसी का अभिलेख के तहत आवेदन पत्र मास्टर चार्ट, मेधा सूची, शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित बीटी, बीएड, सीपीएड जो नियोजन के समय उपलब्ध किया गया है, उसकी सत्यापित छाया प्रति की मांग की गयी है. विदित हो कि प्रखंड में प्रखंड शिक्षक नियोजन के तहत वर्ष 2006 में 84, वर्ष 2008 में 13, वहीं 2012 में 147 का नियोजन हुआ था. वहीं पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा अद्यतन रिपोर्ट नहीं दिये जाने के कारण अब स्पष्ट आंकड़े नहीं मिल सके हैं. इधर चल रही सघन जांच से फर्जी नियोजित शिक्षकों में हड़कंप मचा है. सभी के चेहरे पर मायूसी छायी है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 35 से 40 फीसदी फर्जी नियोजित शिक्षकों पर गाज गिर सकती है. प्रखंड के बीआरसी में वरीय बीआरपी हरिनंदन पासवान की देख रेख में नियोजन से संबंधित निर्देशित अभिलेखों को खंगाला जा रहा है.
BREAKING NEWS
नियोजन इकाइयों पर भी गिर सकती है गाज
प्रतिनिधि, चौथम. प्रखंड में नियोजित सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के सख्त निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड एवं पंचायत नियोजन इकाइयों को एक सप्ताह की निर्धारित अवधि में नियोजन संबंधित सारे अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा है. गड़बड़ी करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement