18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलदौर में बिजली व्यवस्था चरमरायी

प्रतिनिधि, बेलदौरपारा चढ़ते ही बिजली की अनियमित आपूर्ति से प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ता रतजगा करने को विवश हो गये हैं. उमस भरी गरमी में पसीने से तर-बतर हो रहे उपभोक्ता गत रविवार से ही बिजली गुल रहने से सो नहीं पाये. उपभोक्ताओं को पूरी रात पंखा झेलते-झेलते कट रही है. सुबह हुई तो बिजली के […]

प्रतिनिधि, बेलदौरपारा चढ़ते ही बिजली की अनियमित आपूर्ति से प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ता रतजगा करने को विवश हो गये हैं. उमस भरी गरमी में पसीने से तर-बतर हो रहे उपभोक्ता गत रविवार से ही बिजली गुल रहने से सो नहीं पाये. उपभोक्ताओं को पूरी रात पंखा झेलते-झेलते कट रही है. सुबह हुई तो बिजली के दर्शन होते हैं एवं शाम ढलते ही बिजली गुल हो जाना हर रोज की नियति बन गयी है. इसके कारण उपभोक्ताओं में विभागीय कर्मियों के प्रति आक्रोश पनप रहा है. वहीं नॉर्थ बिहार पावर ड्रिस्ट्रीब्यूशन के एमडी बालामुरुगन के स्थलीय निरीक्षण एवं 15 मई तक पनशलवा स्थित सब ग्रिड का निर्माण कार्य पूर्ण कर चालू स्थिति मंे विभाग को सौंपे जाने के आदेश के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा मोटी राजस्व वसूली के बाद कितनी सुविधा मिल रही है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है .उपभोक्ताओं की बिजली पर बढ़ती निर्भरता एवं रिकॉर्ड तोड़ उमस भरी गरमी के कारण विद्युत की अनियमित आपूर्ति ने बाजार समेत सुदूर इलाके के लोगों का भी जीना मुहाल कर दिया है. मुखिया बेबी रानी, उप सरपंच शिव कुमार अग्रवाल, ब्रजेश कुमार, रजनीश कुमार, तेजनारायण गुप्ता समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि प्रखंड से लाखों का राजस्व मिलने के बावजूद भी विभागीय कर्मी ग्रामीण क्षेत्रों में कामचलाऊ विद्युत आपूर्ति करने में भी अभिरुचि नहीं ले रहे हैं. इसके कारण उपभोक्ता इस उमस भरी गरमी में छत पर पंखा झेलते-झेलते या पूरी रात बिजली आने की बाट जोहते बिताने को विवश हंै .अनियमित विद्युत आपूर्ति की शिकायत पर विभाग के जेइ अभय कुमार महज पावर फॉल्ट की बात कह कर चुप्पी साध लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें