23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकायेदारों की अब खैर नहीं, वारंट जारी

खगडि़या. जिले के विभिन्न बैंकों से लाभुकों को रोजगार से जोड़ने तथा बेरोजगारी को दूर करने के लिए ऋण मुहैया कराया जाता है, लेकिन ऋण धारकों द्वारा समय पर बैंक को बकाये राशि भुगतान नहीं होने के कारण दर्जनों ऋण धारकों के ऊपर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. जिले के विभिन्न बैंकों […]

खगडि़या. जिले के विभिन्न बैंकों से लाभुकों को रोजगार से जोड़ने तथा बेरोजगारी को दूर करने के लिए ऋण मुहैया कराया जाता है, लेकिन ऋण धारकों द्वारा समय पर बैंक को बकाये राशि भुगतान नहीं होने के कारण दर्जनों ऋण धारकों के ऊपर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. जिले के विभिन्न बैंकों के एक करोड़ से ज्यादा ऋण धारकों को पहले तो नोटिस के माध्यम से राशि जमा करने का समय दिया गया था. समय से ऋण अदा नहीं करने पर उन धारकों के ऊपर वारंट जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार महेशखूंट थाना क्षेत्र के महंदा बाबुबगीचा निवासी सुनील कुमार निराला के यहां एसबीआइ महेशखूंट के द्वारा रोजगार के लिए ऋण लिया गया था, लेकिन अब उन ऋण धारकों को दो लाख 82 हजार 115 रुपये, गवास कंजरी के जयजय राम सिंह के यहां तीन लाख 87 हजार 724 रुपये , श्रीपुर बेलदौर निवासी जगदीश साह को यहां तीन लाख 47 हजार 322 रुपये ,तेलिहार बेलदौर निवासी अरहुलवा देवी के यहां तीन लाख 25 हजार 564 रुपये देने होंगे. इसी तरह दर्जनों ऋण धारकों के यहां एडीबी बैंक खगडि़या के ऋण धारकों को अब खैर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें