11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने किया कोसी तटबंध का निरीक्षण

फोटो है 13 में कैप्सन : बांध का निरीक्षण करते डीएम राजीव रोशन व अन्य अधिकारी.अलौली. डीएम राजीव रोशन ने बुधवार को बदला करांची कोसी तटबंध एवं नदियों की स्थिति का निरीक्षण पदाधिकारियों के साथ किया. डीएम ने हथवन पंचायत के हथवन ढाला, बंदर झुला घाट, संतोष पुल व अन्य जगहों के सुलूइस पुल का […]

फोटो है 13 में कैप्सन : बांध का निरीक्षण करते डीएम राजीव रोशन व अन्य अधिकारी.अलौली. डीएम राजीव रोशन ने बुधवार को बदला करांची कोसी तटबंध एवं नदियों की स्थिति का निरीक्षण पदाधिकारियों के साथ किया. डीएम ने हथवन पंचायत के हथवन ढाला, बंदर झुला घाट, संतोष पुल व अन्य जगहों के सुलूइस पुल का निरीक्षण किया. डीएम ने बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारी से नदी किनारे कटाव को रोकने के लिए लगे प्रोकोपाइन की जानकारी ली. नदी के पानी बहाव की जानकारी ली, वहीं सीओ से जानकारी ली कि कोसी तटबंध की स्थिति क्या है. बताया गया कि बांध की स्थिति बेहतर नहीं है. इसकी मरम्मती कई वर्षों से नहीं हो पायी है. बाढ़ का पानी भरने पर बोरा में मिट्टी भर कर काम चला कर पानी की रोक थाम होती है. डीएम ने निर्देश देते हुए बताया कि नदी के मुहाने को यदि बांध दिया जाये, तो बांध के किनारे पानी का दबाव कम हो सकता है. कोसी तटबंध पर जहां आदमी बसे हैं, वहां एवं ढाला के पास बांध की स्थिति काफी खराब है. समय पूर्व व्यवस्था करने की जरूरत है. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, वरीय उपसमाहर्ता संजय कुमार, डीआरडीए निदेशक विंदेश्वरी प्रसाद, सीओ चौधरी वसंत कुमार सिंह, बीडीओ राकेश कुमार, पीओ जफर अंसारी आदि पदाधिकारी साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें