24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वापस लौटी पेंशन की राशि

परबत्ता: प्रखंड में प्रशासनिक उदासीनता चरम पर है. एक तरफ जहां लोग छोटी-छोटी समस्याओं के लिये महीनों तक प्रखंड कार्यालय के चक्कर काटने को विवश हैं. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के अधिकारी व कर्मचारी अपनी मनमानी करने पर उतारू हैं. ताजा मामला सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित है. प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में आये दिन […]

परबत्ता: प्रखंड में प्रशासनिक उदासीनता चरम पर है. एक तरफ जहां लोग छोटी-छोटी समस्याओं के लिये महीनों तक प्रखंड कार्यालय के चक्कर काटने को विवश हैं. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के अधिकारी व कर्मचारी अपनी मनमानी करने पर उतारू हैं.
ताजा मामला सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित है.

प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में आये दिन सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के भुगतान को लेकर चिक-चिक होती रहती है. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के कई पंचायतों के सचिवों ने राशि वापस कर दिया है.

अभी भी बकाया है राशि
बताना जरूरी है कि इतनी बड़ी राशि वापस नजारत में जमा किये जाने के बावजूद कई सचिवों के यहां राशि बकाया चल रहा है. ऐसे पंचायत सचिवों में खजरैठा के सचिव के पास 52 हजार 400, सियादतपुर अगुवानी के सचिव बुद्धदेव शर्मा के पास 75 हजार, सुभाष प्रसाद शर्मा के पास तेमथा करारी का 33 लाख 52 हजार, सौढ उत्तरी का 61लाख 66 हजार 800, सच्चिदानंद सिंह के पास भरसो का 49 हजार 200, महदीपुर का एक लाख 25 हजार 900, कोलवारा का 11 लाख 61 हजार, इंद्र कुमार यादव के पास बंदेहरा का 63 हजार 800, सौढ दक्षिणी का 3 लाख 26 हजार 600 , गोविन्दपुर के सचिव मो कासिम के पास 3 हजार 600 ,जियाउल हक के पास देवरी का 75 हजार, वैसा का 90 हजार 100 , महदीपुर के सचिव महेन्द्र शर्मा के पास 11 लाख 6 हजार, तथा लगार के सचिव विनोद यादव के पास 1 हजार 600 रुपये बाकी है. हालांकि इस बांकी रकम का अभिश्रव जमा कर देने पर इन सचिवों को इस उत्तरदायित्व से मुक्ति मिल जायेगी. किंतु सचिवों द्वारा लौटायी गयी राशि के विषय में प्रशासन के पास संतोषजनक उत्तर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें