18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेकार पड़े हंै नलकूप, कैसे होगा पटवन

फोटो है 5 में कैप्सन : सूखा नलकूप महेशखंूट. सरकार द्वारा किसानों को बेशक तमाम तरह के कृषि उपकरण तथा खाद बीज आदि उपलब्ध करा रही है. लेकिन इसके बाद भी पानी के अभाव में किसानों के फसल प्रत्येक वर्ष नष्ट हो रहे हैं. विदित हो कि मैरा पंचायत मे पांच राजकीय नलकूप हैं. जिसमें […]

फोटो है 5 में कैप्सन : सूखा नलकूप महेशखंूट. सरकार द्वारा किसानों को बेशक तमाम तरह के कृषि उपकरण तथा खाद बीज आदि उपलब्ध करा रही है. लेकिन इसके बाद भी पानी के अभाव में किसानों के फसल प्रत्येक वर्ष नष्ट हो रहे हैं. विदित हो कि मैरा पंचायत मे पांच राजकीय नलकूप हैं. जिसमें से तीन खराब पड़े हंै. मुगरियाटोल व उदयपुर पर ऑपरेटर रहने के बावजूद किसानों को खेत में पटवन नहीं हो पाता है. नाला कई जगह टूट गया है. इससे किसानों को पटवन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. निजी पंप सेट वाले किसान किसी तरह अपने खेत का तो पटवन कर लेते हैं, लेकिन जिनके पास पंप सेट नहीं है उनका तो भगवान ही मालिक है. चार साल पूर्व विभाग कि ओर से अंडर ग्राउंड पाइप लगा कर नाला बनाया गया था. लेकिन कुछ ही माह में बेकार हो गया. चन्दनपुर भर्रा में दो दशक पूर्व जला ट्रांसफॉर्मर अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक नहीं बन पाया है. लेवा में ट्रांसफॉर्मर व तार के अभाव में कई सालों से नलकूप बंद पड़ा है. किसान सकलदेव शर्मा, डांॅ रामकिशुन मंडल, श्रवण मंडल, केदार प्रसाद सिंह, रामोतार सिंह आदि ने बताया कि विभागीय अधिकारी के उदासीनता के कारण इस पंचायत के नलकूप बेकार पड़ा हुआ है, जबकि विभागीय अधिकारी को आवेदन देकर सारी समस्याओं से अवगत कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें