बेलदौर. नौ सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के चौकीदार-दफादार संघ समाहरणालय के समीप 18 मई को धरना-प्रदर्शन करेंगे. संघ के जिला सचिव सह दफादार इंद्रदेव प्रसाद एवं जिला महामंत्री राजकिशोर पासवान ने डीएम को पत्र देकर नौ सूत्री मांगों से अवगत कराते हुए बताया कि एसीपी का लाभ, बिहार सरकार के आदेश के ज्ञापांक के आधार पर कर्मियों को ठहराव भत्ता,यात्रा भत्ता मुहैया कराने ,2014-15 का वर्दी भत्ता की आवंटन की मांग समेत नौ सूत्री मांगे सरकार के समक्ष विचाराधीन है.
लंबित मांगों के समर्थन में संघ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करायेगी. संघ के जिलाध्यक्ष मो जियाउद्दीन ने बताया कि एसीडीओ के आदेश के आलोक में धरनार्थियों को 25 की संख्या से अधिक होने पर चित्रगुप्तनगर थाना समीप स्थित पार्क मे धरना प्रदर्शन की अनुमति दी गयी है .